scriptschool children for 30 crore mediclaim policy | स्कूल के बच्चों को 30 करोड़ की मेडिक्लेम पॉलिसी की सौगात | Patrika News

स्कूल के बच्चों को 30 करोड़ की मेडिक्लेम पॉलिसी की सौगात

locationइंदौरPublished: Nov 18, 2021 11:07:21 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

23 नवंबर को विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खिलाडयि़ो का गुरुदेव डॉ. वसंतविजय द्वारा मोटिवेशन स्पीच व मार्गदर्शन.

school children for 30 crore mediclaim policy
school children for 30 crore mediclaim policy
इंदौर. मां पदमावती के उपासक संत डॉ. वसंतविजय के सान्निध्य में बॉस्केटबॉल स्टेडियम में 19 से 27 नवंबर तक भैरवाष्टमी जनकल्याण महोत्सव मनाया जाएगा। श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ सेवा मंडल शाखा इंदौर के अध्यक्ष अभय बागरेचा ने बताया, इतिहास में पहली बार 500 जोड़ों द्वारा 27 नवंबर को भैरवाष्टमी पर्व पर भैरव महापूजन किया जाएगा। इसमें 2021 प्रकार के मिष्ठान, नेवैद्य का अतिविशेष महाभोग अर्पण किया जाएगा। साथ ही इसी दिन 20 हजार निर्धन स्कूली विद्यार्थियों को लगभग 30 करोड़ रुपए की मेडिक्लेम पॉलिसी बांटे जाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.