जानकारी के अनुसार जूनी इंदौर क्षेत्र में स्थित शासकीय रजत जयंती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टॉफ ने करीब सवा लाख रुपए की राशि खुद अपने पास से एकत्रित की है, इस राशि को वे स्कूल में आनेवाली छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए खर्च करेंगे, ताकि छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो।
स्कूल द्वारा ऑफर दिया जा रहा है कि इस सत्र में जो एडमिशन लेगा उसे यूनिफार्म दी जाएगी, वहीं जरूरतमंद छात्राओं को जूते या चप्पल भी दी जाएंगी, ताकि उन्हें स्कूल आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसी के साथ अगर स्कूल की कोई छात्रा किसी छात्रा का नया एडमिशन कराती है, तो उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में 251 रुपए प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
प्रोफेसर डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि ये पहल विद्यालय में छात्राओं के एडमिशन बढ़ाने के लिए की जा रही है, इससे वे छात्राएं भी पढऩे आएंगी, जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं आ पाती है, उन्होंने बताया कि स्कूल स्टॉफ द्वारा छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े रहने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल में करीब सवा लाख रुपए का फंड जमा किया है, जिसे कक्षा 9 ये 12 तक की छात्राओं पर एडमिशन के दौरान खर्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : स्क्रब टायफस अलर्ट- 7 से अधिक जिलों में मिले स्क्रब टायफस के मरीज, सावधान रहें
छात्राओं की होगी फीस माफ
व्याख्यता ने बताया कि अगर एक ही परिवार की दो या अधिक छात्राएं एडमिशन लेती हैं, तो एक छात्रा की आधी फीस माफ की जाएगी। वहीं अगर एक ही परिवार की तीन छात्राएं प्रवेश लेती हैं, तो एक छात्रा की पूरी फीस माफ कर दी जाएगी।