scriptपार्किंग मुक्त करने के लिए सड़क पर उतरे स्कूल स्टुडेंट्स | School students on the road to free parking | Patrika News

पार्किंग मुक्त करने के लिए सड़क पर उतरे स्कूल स्टुडेंट्स

locationइंदौरPublished: Jul 10, 2019 11:05:52 am

Submitted by:

Sanjay Rajak

रहवासियों की मनमानी से परेशान स्कूल प्रबंधन व विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन, चक्काजाम

indore

पार्किंग मुक्त करने के लिए सड़क पर उतरे स्कूल स्टुडेंट्स

इंदौर. न्यूज टुडे. स्कूल के आगे रोज-रोज रहवासियों द्वारा कार, मोटरसाइकिल व अन्य वाहन पार्क कर दिए जाते हैं, इस कारण विद्यार्थियों व स्टाफ को आने-जाने में परेशानी होती है। ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। इसके चलते आज सुबह छात्रों ने चक्काजाम कर दिया।
मामला खजराना चौराहा स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल का है। स्कूल गेट पर आस-पास के रहवासियों द्वारा वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिसके चलते स्कूल आने-जाने में दिक्कत आती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा आज सुबह छात्रों के साथ सड़क पर चक्काजाम कर दिया गया। पुष्पनगर स्थित इस स्कूल के गेट पर शाम होते ही आस-पास के रहवासी अपने वाहन खड़े कर देते हैं। आज सुबह भी करीब आधा दर्जन चार पहिया वाहन यहां खड़े थे। स्कूल गेट पर खड़े वाहनों के कारण बच्चों को अंदर जाने में दिक्कत हो रही थी। इसी कारण स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को अपने साथ शामिल कर सड़क पर जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे।
दिनभर लगता है जाम
स्कूल के ठीक सामने सड़क पर डिवाइडर बनाया गया है। दिनभर स्कूल की दीवार और गेट के पास वाहन खड़े रहते हंै, जिससे यहां जाम लग जाता है। काफी देर चले इस चक्काजाम के बाद मौके पर आई पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी बच्चे और स्कूल स्टाफ स्कूल में चला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो