इंदौर। भागीरथपुरा में देर रात एक निजी स्कूल में रखी गाडिय़ों में बदमाशों ने आग लगा दी। जब धुआं ऊपरी मंजिल पर पहुंचा तो परिवार की नींद खुली। इस पर पड़ोसी की छत से नीचे उतरे और फिर आग बुझाई। आग में वहां पर रखी दो बाइक और खिड़की-दरवाजे जल गए हैं। समय रहते परिवार के जाग जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। भागीरथपुरा मेन रोड पर अभिलाषा स्कूल में यह वारदात हुई है। राधा यादव ने बताया कि देर रात तेज गंध आने पर बेटे की नींद खुली। इस पर नीचे आने लगे तो तेज आग के कारण नहीं आ पाए। इस पर पड़ोसी की छत से वह लोग नीचे उतरे और आग बुझाई। नीचे रखी किराएदारों की दो बाइक पूरी तरह से जल गई। स्कूल के $िखड़की और दरवाजे जल गए हैं। किसी बदमाश ने देर रात अंदर घुसकर आग लगाई है। समय रहते आग बुझती तो ऊपरी मंजिल तक आग पहुंचती और बड़ा हादसा हो जाता।
इंदौर। भागीरथपुरा में देर रात एक निजी स्कूल में रखी गाडिय़ों में बदमाशों ने आग लगा दी। जब धुआं ऊपरी मंजिल पर पहुंचा तो परिवार की नींद खुली। इस पर पड़ोसी की छत से नीचे उतरे और फिर आग बुझाई। आग में वहां पर रखी दो बाइक और खिड़की-दरवाजे जल गए हैं। समय रहते परिवार के जाग जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। भागीरथपुरा मेन रोड पर अभिलाषा स्कूल में यह वारदात हुई है। राधा यादव ने बताया कि देर रात तेज गंध आने पर बेटे की नींद खुली। इस पर नीचे आने लगे तो तेज आग के कारण नहीं आ पाए। इस पर पड़ोसी की छत से वह लोग नीचे उतरे और आग बुझाई। नीचे रखी किराएदारों की दो बाइक पूरी तरह से जल गई। स्कूल के $िखड़की और दरवाजे जल गए हैं। किसी बदमाश ने देर रात अंदर घुसकर आग लगाई है। समय रहते आग बुझती तो ऊपरी मंजिल तक आग पहुंचती और बड़ा हादसा हो जाता।