श्रीकृष्ण रंग में रंगी सिंचिया, 3 अप्रैल को महू के युवक से करेंगी शादी
न्यू जर्सी (new jersey) में मॉडल (model) की अनूठी प्रेम कहानी (Love story): प्रेमी-प्रेमिका कभी मिले नहीं, अब बनेंगे जीवनसाथी
इंदौर
Published: March 28, 2022 01:23:52 am
सनातन धर्म में गहरी आस्था: पिता ने हिंदू धर्म (hindu religion) अपनाने का विरोध किया तो छोड़ दिया घर
विनय यादव, इंदौर.
न्यू जर्सी की माॅडल और महू के यूट्यूबर की यह प्रेम कहानी अनूठी है। एक-दूसरे से कभी मिले नहीं, लेकिन जीवनसाथी बनने जा रहे हैं। इस प्रेम कहानी के मूल में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति का भाव है। युवती को सनातन धर्म से लगाव है और भारतीय परिवार की बहू बनकर वह जीवनभर श्रीकृष्ण रंग में रंगी रहना चाहती हैं। 3 अप्रैल को महू में भक्तिभाव की यह प्रेम कहानी सात फेरे लेगी।
ऐसे शुरू हुई मोहब्बत
किशनगंज निवासी 41 वर्षीय रजत कृष्ण दास और न्यूजर्सी (अमरीका) की 31 वर्षीय सिंचिया प्रेट्स की करीब तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। बातें करते-करते प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों तीन अप्रैल को महू स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में शादी करेंगे। रजत इस्काॅन मंदिर से जुड़े हैं और यूट्यूबर हैं। सिंचिया मॉडल और स्कूल टीचर हैं। दोनों का मिलन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के चलते हो रहा है। खास बात यह है कि दोनों अभी तक प्रत्यक्ष रूप से मिले नहीं हैं। रजत ने बताया कि हमारी दोस्ती इस्कॉन मंदिर के ग्रुप से शुरू हुई थी। हम बातें करते थे। सिंचिया को मेरी कृष्ण भक्ति पसंद आ गई। भगवान श्रीकृष्ण ने हमें मिलवाया है।
अकेली आ रही सिंचिया
भारतीय संस्कृति से प्रभावित सिंचिया शादी के लिए अकेली महू आ रही हैं, क्योंकि उनके परिजन इस शादी के खिलाफ हैं। रजत का कहना है कि सिंचिया के पिता ने शादी और हिंदू धर्म अपनाने का विरोध किया था। इसके बाद उसने घर छोड़ दिया और अकेली रह रही हैं। सिंचिया 6 साल से इस्कॉन ग्रुप से जुड़ी हैं। हम दोनों वर्ष 2019 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना की पहली लहर के कारण फ्लाइट कैंसल (flight cancel ) हो गई। वर्ष 2021 में सिंचिया नेपाल आई थी, तब भी शादी करने का प्लान था, लेकिन कोरोना (corona) की दूसरी लहर के कारण शादी नहीं हो सकी।

श्रीकृष्ण रंग में रंगी सिंचिया, 3 अप्रैल को महू के युवक से करेंगी शादी,श्रीकृष्ण रंग में रंगी सिंचिया, 3 अप्रैल को महू के युवक से करेंगी शादी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
