scriptश्रीमाता वैष्णोदेवी, कामाख्या सहित पंजाब, यूपी, बिहार के लिये आसानी से मिलेगी जगह, रेलवे ने की नई व्यवस्था | Seats easily available for Punjab, UP, Bihar including Shrimata Vaishn | Patrika News

श्रीमाता वैष्णोदेवी, कामाख्या सहित पंजाब, यूपी, बिहार के लिये आसानी से मिलेगी जगह, रेलवे ने की नई व्यवस्था

locationइंदौरPublished: Mar 10, 2021 08:59:31 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

– गाड़ियों की संख्या कम होने और यात्रियों के बढ़ने से आ रही है दिक्कत- रेलवे ने नई व्यवस्था करते हुए लगाए अतिरिक्त कोच- प्रत्येक गाड़ी में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा- मध्य प्रदेश से चलने वाली छह ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच

irctc tarin ticket

इंदौर. कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे (indian railway) अभी तक सभी ट्रेन का संचालन शुरु नहीं कर सका है। वही कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के बाद अब यात्रियों की संक्य़ा में भी इजाफा होने लगा है। श्रीमाता वैष्णोदेवी, कामाख्या सहित पंजाब, यूपी, बिहार के लिये जाने वाले यात्री ट्रेन (passenger train) में जगह नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। अभी रेलवे इन रूट पर नई ट्रेन (New special train) का संचालन तो नहीं कर रही है पर इसी समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई व्यवस्था की है।

रेलवे ने स्पेशल ट्रेन में बढ़ती यात्रियों की संख्या को ध्यन में रखते हुए इंदौर से चलने वाली छह स्पेशल गाड़‍ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच (Additional coach)की व्यवस्था की है। रतलाम मंडल (Ratlam railway division) के पीआरओ के मुताबिक इंदौर और डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली 6 स्पेशल गाड़‍ियों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रही है। रतलाम मंडल के इन दोनों स्टेशन से श्रीमाता वैष्णोदेवी, कामाख्या सहित पंजाब, यूपी, बिहार के लिये ट्रेन चल रही हैं।

 

photo_2021-01-25_13-32-47_6685545_835x547-m.jpg

इन ट्रेन में मिलेगी सुविधा

– डॉ. आंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 02919 है, इसमें 08 मार्च से 13 मार्च तक और इसी गाड़ी के लौटते समय श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 02020 है, में 10 मार्च से 15 मार्च 2021 तक अस्थाई रूप से सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

– इंदौर दौंड स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 02944 है, इसमें 08 मार्च से 13 मार्च, 2021 तक तथा इसी गाड़ी में लौटते समय दौंड इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 02943 है इसमें 09 मार्च से 13 मार्च, 2021 तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

– इंदौर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 09307 है इसमें 11 मार्च को और इसी गाड़ी के लौटते समय चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 09308 है जिसमें 12 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

– इंदौर उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 09241 है इसमें 08 मार्च, 2021 को और इसी गाड़ी में उधमपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 09242 है इसमें 10 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

– इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 09325 है इसमें 09 मार्च एवं 12 मार्च को और लौटते समय अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 09326 है इसमें 11 मार्च एवं 14 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

– डॉ. आंबेडकर नगर कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 09305 है इसमें 11 मार्च को और इसी गाड़ी में लौटते समय कामाख्या डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस जिसकी गाडी़ संख्या 09306 है इसमें 14 मार्च को स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

train_6325549_835x547-m_6391442_835x547-m.jpg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zsut3
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो