scriptSEBI gives opportunity to advisory companies who scam crores | करोड़ों का घोटाला करने वाली एडवाइजरी कंपनियों को सेबी ने दिया मौका | Patrika News

करोड़ों का घोटाला करने वाली एडवाइजरी कंपनियों को सेबी ने दिया मौका

locationइंदौरPublished: Oct 16, 2022 08:35:35 pm

टैक्स का घोटाला करने वाली कंपनियों के लिए कंपाउंडिंग स्कीम

करोड़ों का घोटाला करने वाली एडवाइजरी कंपनियों को सेबी ने दिया मौका
करोड़ों का घोटाला करने वाली एडवाइजरी कंपनियों को सेबी ने दिया मौका
इंदौर. पांच साल में एडवाइजरी कंपनी द्वारा गैंग की तरह काम कर करीब एक हजार करोड़ का घोटाला करने के मामले में सेबी की नजर बेचने वाले के साथ ही खरीदार पर भी है। कई मामलों में गैंग में शामिल लोगों ने घाटा बताकर भी टैक्स बचाया है। हालांकि इस तरह का घोटाला करने वालों को पेनल्टी से बचने के लिए सेबी कंपाउंडिंग स्कीम भी लाई है। टैक्स गड़बड़ी के आधार पर टैक्स जमा कर पेनल्टी से बचा जा सकता है।
सेबी एडवाइजरी कंपनियों को लगातार नोटिस देकर सुनवाई के लिए बुला रहा है। आर्टिफिश्यिल इंटेलीजेंस के जरिए हाल ही में शेयर बाजार में खरीदी का खेल कर टैक्स की गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। कई कंपनियां ने एक सैकेंड के अंदर खरीदी बिक्री की गई है जिसे टैक्स की गड़बड़ी से जोड़ा जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.