Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले को मालामाल बना देगा नया प्रोजेक्ट, ​अधिग्रहण की शुरु हो गई कवायद

land acquisition started in Manmad Indore Rail Project मध्यप्रदेश का नया रेल प्रोजेक्ट राज्य के लोगों को मालामाल बना देगा।

2 min read
Google source verification
Cyber ​​fraud from Bank of Maharashtra account in Burhanpur

Cyber ​​fraud from Bank of Maharashtra account in Burhanpur

मध्यप्रदेश का नया रेल प्रोजेक्ट राज्य के लोगों को मालामाल बना देगा। मनमाड़ इंदौर रेल परियोजना में भू-अधिग्रहण का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र के नासिक के साथ एमपी के धार जिले के गांव के अधिग्रहण के आदेश जारी हो गए हैं। जमीन लेने के बदले रेलवे भू स्वामियों को खासा रकम देगी। मनमाड़ इंदौर रेल मार्ग परियोजना के लिए पूर्व में खरगोन और बड़वानी जिलों के कुछ गांवों की जमीन अधिग्रहण के आदेश जारी हुए थे।

नए रेल प्रोजेक्ट में मप्र के धार जिले के तहत गुजरने वाले मार्ग में आने वाले गांवों के अधिग्रहण का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अब महाराष्ट्र के नासिक जिले और धार जिले के गांवों के नाम सहित अधिग्रहण के आदेश जारी हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के सामने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, सुनते रहे सिंधिया, अब की बड़ी कार्रवाई

मनमाड़ इंदौर रेलवे संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे ने बताया कि नासिक जिले के भूमि अधिग्रहण जिला अधिकारी नासिक तहसील नंदगांव के तहत मनमाड़ अस्तेगांव पंजन देव खातेगांव नवसारी और भारड़ी गांव की जमीन अधिग्रहित होगी।

भारत सरकार के राजपत्र गजट के अनुसार केंद्रीय सरकार के रेल अधिनियम 1989 की धारा 2 खंड 7 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुछ अधिकारियों को प्राधिकारी के रूप नियुक्ति दी जाती है। इन्हें भू अधिग्रहण के लिए सक्षम अधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया जाता है।

यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

इसके तहत अधिसूचना के राजपत्र के प्रकाशन की तारीख 6 जनवरी मुंबई 2025 मनमाड इंदौर नई रेल लाइन परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिला में निष्पादन अनुसरण प्रबंधन और संचालन के लोक प्रयोजन के लिए प्राधिकारी बनया गया है। मनमाड़ से नया धुलिया और नरडाणा से डॉ. अंबेडकर नगर महू तक 309 किमी विशेष रेल परियोजना के लिए धार जिले में भी अधिग्रहण की कवायद शुरु कर दी गई है।