शकर एस 3640 से 3670, शकर एम सुपर 3750 से 3775, एम शकर 3850 से 3900, गुड़ भेली 2850 से 2900, कटोरा 3100 से 3200, लड्ड़ू 3300 से 3400, बर्फी 4000, ग्लास 4200 से 4400, ऑर्गेनिक 6000 से 6500, सिंघाड़ा बड़ा 250 से 275, छोटा 160 से 165, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो) 6150, सच्चासाबु एगमार्क आधा किलो 6220, लूज (25 किलो) में 5680 प्रति क्विंटल। खोपरा गोला बाक्स में 215 से 230, खोपरा बूरा 2200 से 4200 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 545 से 555, मिनिमटर 575 से 580, मटरदाना 600, हल्दी निजामाबाद 115 से 140, हल्दी सांगली 170 से 175, हल्दी पावडर 1850 से 1950, जीरा राजस्थान 238 से 245, ऊंझा 248 से 255, मीडियम 258 से 267, बेस्ट 280 से 292, सौंफ मोटी 120 से 135, मीडियम 140 से 155, बेस्ट 180 से 200, बारीक 190 से 210, लौंग चालू 675 से 680, बेस्ट 690 से 725, बड़ी इलायची 725 से 775, बेस्ट 800 से 900, पत्थरफूल 340 से 380, बेस्ट 550, बाद्यान फूल 775 से 850, हरी इलायची 970 से 1120, मीडियम 1140 से 1165, बेस्ट 1225 से 1325, एक्सट्रा बेस्ट 1550 से 1925, पानबार 1700 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 790 से 830, बादाम इंडिपेंडेट 620 से 650, अमरीकन 660 से 680, बेस्ट 700, मोटा दाना 750 से 800, टांच 500 से 525, खारक 111 से 120, मीडियम 125 से 132, बेस्ट 138 से 145, एक्सट्रा बेस्ट 165 से 210, किशमिश कंधारी 330 से 400, बेस्ट 450, इंडियन 210 से 215, बेस्ट 270 रुपए।
यहां देखें दालों के रेट
दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर बनी रहने के कारण तुवर के साथ ही उड़द की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चने के भाव दबे रहे। दालों में थोक के साथ ही खुदरा में ग्राहकी कमजोर है साथ ही कीमतों में आई गिरावट से जहां स्टॉकिस्ट घबराहटपूर्ण बिकवाली कर रहे हैं, वहीं मिलर्स केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रहे हैं। चालू रबी चना की एमएसपी पर खरीद 10 लाख टन से ज्यादा की हो चुकी है, तथा मध्य प्रदेश और राजस्थान की मंडियों से खरीद में हुई देरी के कारण किसान ज्यादातर माल एमएसपी से नीचे बेच चुके हैं।
दलहन चना 4850, विशाल 4600 से 4700, मसूर 6575, मूंग 6800 से 6900, एवरेज 6000 से 6500, तुवर सफेद नई 6200 से 6300, कर्नाटक 6500 से 6600, निमाड़ी 5500 से 6100, उड़द 7000 रुपए क्विंटल।
दालें चना दाल 5900 से 6000, बोल्ड 6300 से 6400, मसूर दाल बोल्ड 8050 से 8150, तुवर दाल 8400 से 8600, नई बेस्ट 8900 से 9600, मूंग दाल 8500 से 8600, मूंग मोगर 8700 से 8800 रुपए।