scriptवनकर्मी से विवाद करने वाले एसडीओ ने ड्राइवर को मारे थप्पड़ | Serious allegations against the SDO who disputed the forest worker | Patrika News

वनकर्मी से विवाद करने वाले एसडीओ ने ड्राइवर को मारे थप्पड़

locationइंदौरPublished: Oct 19, 2021 08:03:36 pm

ड्राइवर की चोट के फोटो हुए वायरल, मामला दबाने में लगे आला अधिकारी, एसडीओ का आरोप- नशे में खुद को पहुंचाई चोट

वनकर्मी से विवाद करने वाले एसडीओ पर फिर लगे गंभीर आरोप, अब ड्राइवर को मारे थप्पड़ वनकर्मी से विवाद करने वाले एसडीओ पर फिर लगे गंभीर आरोप, अब ड्राइवर को मारे थप्पड़

वनकर्मी से विवाद करने वाले एसडीओ पर फिर लगे गंभीर आरोप, अब ड्राइवर को मारे थप्पड़ वनकर्मी से विवाद करने वाले एसडीओ पर फिर लगे गंभीर आरोप, अब ड्राइवर को मारे थप्पड़

इंदौर. रालामंडल अभ्यारण्य इन दिनों अखाड़ा बना हुआ है। बीते दिनों हुए एसडीओ और कर्मचारी के बीच के विवाद का मामला ठंडा होता उससे पहले एक और बखेड़ा खड़ा हो गया। इस बार विवाद एसडीओ और जीप ड्राइवर के बीच का बताया जा रहा है जिसमें एसडीओ ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। एसडीओ का आरोप है कि हरीश ने नशे में ही खुद को चोट पहुंचाई है।
एसडीओ दिनेश वास्केल और ड्राइवर के बीच का यह विवाद 14 अक्टूबर का है। बताया जा रहा है की एसडीओ ने किसी बात से नाराज होकर ड्राइवर विकास योगी की पिटाई की। विकास अभ्यारण्य में ही अटैच सफारी का ड्राइवर है और उसके पिता हरिश योगी वहां स्थायीकर्मी है। उसे शरीर पर कई जगह चोट आई है। हालांकि इस मामले में ड्राइवर ने पुलिस रिपोर्ट नहीं की। सूत्रों के अनुसार आला अधिकारी पूरे विवाद को दबाने में लगे है। वे काफी हद तक इसमें सफल भी रहे लेकिन, ड्राइवर की चोट के निशान वायरल होने से मामले को हवा मिल गई।
झूठ बोलकर ले गया था गाड़ी

एसडीओ वास्केल ने ड्राइवर विकास के साथ मारपीट करने के आरोप नकारते हुए कहा कि विकास अपने दादाजी की समाधी पर परिवार के साथ जाने की बात कहकर मेरी निजी गाड़ी ले गया था। गाड़ी ले जाने के बाद उसके पिता से पूछा तो उन्होंने परिवार के बाकी सदस्य घर पर होने की बात कही। इसके बाद विकास ने फोन बंद कर दिया। शाम को जब लौटा तो नशे में धुत्त था। विकास के पिता ने भी उसे जमकर लताड़ा जिसके बाद उसने खुद को चोट पहुंचाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो