एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास के मुताबिक, पिछले दिनों आशीष मोदी निवासी बिचौली मर्दाना के घर मेें चोरी हुई थी। परिवार ने नौकर पर संदेह जाहिर किया था। नौकर मोहन पिता धलाजी निवासी सलुम्बर, उदयपुर मौके से फरार था। कनाडिया टीआइ जगदीश जमरे की टीम ने छानबीन शुरू की। टीआइ के मुताबिक, मोदी परिवार के साथ यूरोप यात्रा पर थे। लौटने पर चोरी का पता चला। नौकर मोहन के उदयपुर में होने की जानकारी मिली। इस समय उदयपुर में तनाव के कारण कफ्र्यू लगा था। इंटरनेट भी बंद था लेकिन पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर छानबीन की और आरोपी को पकड लिया। आरोपी ने घर में चोरी का काफी सामान छिपा रखा था। पुलिस ने चांदी के 11 गिलास, डोंगे, डिश प्लेट, कटोरी, ट्रे, थाली आदि करीब छह लाख का सामान जब्त कर लिया। आरोपी के हाथ सोने का ब्रेसलेट भी लगा था। ब्रेसलेट मेें कीमती हीरा था। आरोपी का कहना है कि हीरा उसने अपने रिश्तेदार के माध्यम से 90 हजार में बेच दिया था। पुलिस रिश्तेदार व चोरी का सोना खरीदने वाले की छानबीन कर रही है। इस बीच पता चला कि फरियादी ने नौकर रखने के बाद पुलिस को जानकारी भी नहीं दी थी, इस मामले में अलग कार्रवाई की तैयारी है।