यह सीख इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्षों को कल उस समय दी गई, जब पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यालय गांधी भवन में एक बैठक रखी गई। ऊपर वाले हॉल में रखी बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य ग्रामीण नेता बड़ी संख्या में जुटे। जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने यह बैठक ली। इसमें ब्लॉक अध्यक्षों को हिदायत दी गई कि जिस किसी पंचायत में कांग्रेस समर्थित तीन से चार उम्मीदवार सरपंच पद के हों, उनमें आपसी समन्वय बैठाकर एक का नाम तय किया जाए। इसके साथ ही जिला और जनपद पंचायत चुनाव को लेकर खड़े होने वाले उम्मीदवारों में से भी सिंगल नाम दिया जाए। तीन से चार नाम की पैनल बनाकर न दें। पार्टी के लिए समर्थित और सक्रिय नेता का ही नाम दिया जाए। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के नाम पर कोई विचार नहीं किया जाए।

बैठक में पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार, समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अहसान पटेल, प्रदेश सचिव, शरीफ पटेल, दयाल चौहान, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दौलत पटेल, शहर अध्यक्ष रमीज खान, कांग्रेस नेत्री हिमानी सिंह, गायत्री तिवारी, गरिमा चौरसिया आदि भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान नवनियुक्त जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीता डांगरे का स्वागत-सम्मान भी किया गया।
नाम के लिए कमेटी सांवेर में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक रखी गई। जनपद व जिला पंचायत चुनाव लडऩे के इच्छुकों से आवेदन लिए। जिला अध्यक्ष यादव, महिला कांग्रेस महामंत्री रीना बौरासी व अध्यक्ष डांगरे की मौजूदगी में बैठक हुई। यादव ने अवगत कराया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्येक जिला पंचायत वार्ड में वहां के वरिष्ठ स्थानीय नेताओं को सम्मिलित कर एक कमेटी बना दी है। कमेटी गांव-गांव जाकर इच्छुक उम्मीदवारों में से जनपद व जिला पंचायत के लिए उम्मीदवार का नाम तय कर जिला कांग्रेस कमेटी को भेजेगी। इसके बाद जिला चयन कमेटी की बैठक में नाम घोषित किए जाएंगे।