script

सफर करने से पहले करें चेक, घंटों लेट चल रही है ये ट्रेनें

locationइंदौरPublished: Jul 21, 2018 01:40:10 pm

Submitted by:

Sanjay Rajak

पेंचवेली ढाई घंटे छिंदवाड़ा में ही खड़ी रही

indian railway : train journey dangerous for two days

indian railway : train journey dangerous for two days

इंदौर. इंदौर आने वाली 7 से अधिक ट्रेन घंटों देरी से चल रही हैं। रात 1.35 बजे आने वाली शिप्रा एक्सप्रेस भी एक घंटा 5 मिनट की देरी से रात 2.45 बजे इंदौर आई। इसी तरह देहरादून से इंदौर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने ग्वालियर स्टेशन पर 40 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद हर एक स्टेशन पर देरी से पहुंचते हुए आई। यह ट्रेन सुबह 6.40 बजे इंदौर स्टेशन आना थी, लेकिन सुबह 8 बजे बाद इंदौर पहुंची।
उदयपुर से इंदौर आने वाली वीरभूमि एक्सप्रेस सुबह ९ बजे इंदौर आती है, लेकिन आज 50 मिनट देरी से सुबह 9.50 बजे इंदौर आई। कटरा से इंदौर आने वाली मालवा एक्सप्रेस भी घंटेभर देरी से आएगी। भंडारकुंड से इंदौर आने वाली पेंचवेली फास्ट पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा में ढाई घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद हर एक स्टेशन पर लेट होते हुए आ रही है। सुबह 10 बजे यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुंची, जबकि इस ट्रेन को कालापीपल स्टेशन क्रॉस कर जाना था। यह ट्रेन दोपहर ढाई बजे तक आने की संभावना है। चड़ीगढ़ से इंदौर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे देरी से चल रही है। सुबह 10.30 बजे इस टे्रने को रुठियाई स्टेशन क्रॉस कर जाना था, लेकिन ट्रेन गुना स्टेशन ही पहुंच पाई थी। यह ट्रेन इंदौर 5.30 बजे की बजाय शाम 6.30 बजे तक आने की संभावना है।
ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल, आज से पड़ेगा असर

ट्रंासपोटर्स की हड़ताल जारी है। आज से बाजार प्रभावित होना शुरू हो जाएगा। मंडी, सियागंज, लोहामंडी सहित तमाम बड़े बाजार में इसका असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है। आज दोपहर में ट्रांसपोटर्स ट्रंासपोर्ट नगर की दुकानें बंद करवाएंगे। इंदौर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसेासिएशन के राजेंद्र त्रेहान ने बताया कि जब तक सरकार मांग नहीं मानेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। अभी तक सरकार की ओर से किसी तरह का सकारात्मक जबाव नहीं मिला है। आज ट्रांसपोर्ट नगर में मंच लगाकर सभी ट्रांसपोटर्स एकजुट होंगे और क्षेत्र की दुकानें बंद करवाएंगे। इसके साथ ही प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार के विरोध में नारेबाजी की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो