शबाना आजमी ने कहा- सरकार की आलोचना करते हैं तो हमें देश-विरोधी कहा जाता है पर डरना नहीं ये देश हमारा है
- शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर भी सरकार के खिलाफ बोल चुके हैं।
- शबाना आजमी ने कहा- हमें किसी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

इंदौर. शनिवार को इंदौर पहुंचे अभिनेत्री शबाना आजमी ( Shabana Azmi ) ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। शबाना आजमी ने कहा- सरकार के खिलाफ कुछ कहा तो आपको एंटी नेशनल ( देशद्रोही ) कह दिया जाता है। इससे डरना नहीं चाहिए। हमें किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं हैं।
क्या कहा शबाना आजमी ने?
इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा-हमारे देश की बेहतरी के लिए यह आवश्यक है कि हम अपनी खामियों की पहचान करें। यदि हम ऐसा नहीं करते हैं, तो हमारी स्थिति कैसे सुधरेगी? लेकिन माहौल ऐसा है कि यदि हम सरकार की आलोचना करते हैं तो हमें देश-विरोधी करार दिया जाता है। हमें डरना नहीं चाहिए, किसी को भी उनके प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। शबाना ने कहा- आज का जो माहौल है, उसमें ज़रूरी है कि हम घुटने नहीं टेकें। ये हमारा मुल्क़ है और इसकी बेहतरी के लिए हमें उन बुराइयों की बात करना होगी, जो इसे पीछे ले जा रही हैं।
S Azmi in Indore:For the betterment of our country it's necessary that we point out our flaws.If we don't,how can our conditions improve?But atmosphere is such that if we criticise govt we're branded as anti-nationals.We shouldn't be afraid,nobody needs their certificate.(July 6) pic.twitter.com/epCe2nmGTQ
— ANI (@ANI) July 7, 2019
शबाना आज़मी को इंदौर में अखिल भारत समाज सेविका सम्मान के कार्यक्रम में पहुंचीं थी। इस दौरान उन्होंने एक शेर भी सुनाया, शबाना ने कहा- आज के माहौल में में एक शेर सुनाना चाहती हूं "दिल नाउम्मीद तो नहीं, नाक़ाम ही तो है, लंबी है ग़म की शाम, मगर शाम ही तो है।''
दिग्विजय भी थे मौजूद
इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ( Digvijaya Singh ) भी मौजूद थे। दिग्विजय सिंह ने देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के लिए भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताते हुए कहा था- भाजपा और आरएसएस के लोग लिंचिंग के लिए उकसा रहे हैं, इसलिए वारदातें बढ़ रही हैं। दिग्विजय ने कहा, देश में मॉब लिंचिंग के दो कारण हैं। पहला यह है कि लोगों को समय पर न्याय नहीं मिला, इसलिए लोगों के अंदर गुस्सा है। दूसरा कारण भाजपा और आरएसएस है। इनके कार्यकर्ता लोगों मॉब लिंचिंग के लिए उकसा रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज