scriptपुरानी दुकानें तोड़कर किया नए मार्केट में शिफ्ट,अंधेरे में बैठने को मजबूर व्यापारी | Shifted into new market by breaking old shops | Patrika News

पुरानी दुकानें तोड़कर किया नए मार्केट में शिफ्ट,अंधेरे में बैठने को मजबूर व्यापारी

locationइंदौरPublished: Aug 21, 2019 03:30:01 pm

नगर निगम की मनमानी मोमबत्ती और लालटेन के उजाले में कर रहे व्यवसाय,मामला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नंदलालपुरा में बने नए फल-सब्जी मार्केट का

पुरानी दुकानें तोड़कर किया नए मार्केट में शिफ्ट,अंधेरे में बैठने को मजबूर व्यापारी

पुरानी दुकानें तोड़कर किया नए मार्केट में शिफ्ट,अंधेरे में बैठने को मजबूर व्यापारी

इंदौर.नगर निगम ने नंदलालपुरा मेनरोड पर फल वालों की पुरानी दुकानें तोड़कर नए मार्केट में शिफ्टिंग करवा दीं, लेकिन व्यापारियों को कोई सुविधा मुहैया नहीं करवाई। ताबड़तोड़ नई दुकानों की लॉटरी निकालकर जहां आवंटन कर दिया गया, वहीं नए मार्केट में बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई। नतीजतन व्यापारी अंधेरे में बैठने को मजबूर हैंं। बिजली कनेक्शन नहीं होने से उन्हें मोमबत्ती और लालटेन के उजाले में व्यापार करना पड़ रहा है।
must read : अश्लील हरकत से डरकर डॉक्टर युवती पहुंची मदद मांगने, फिर बदमाशों पर पिल पड़े ऑटो चालक

कृष्णपुरा छत्री के पास नंदलालपुरा मेन रोड पर बनी 50 वर्ष पुरानी 90 दुकानों को निगम मार्केट विभाग ने जमींदोज कर दिया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बगीचे का निर्माण करने के लिए निगम ने यह जमीन खाली करवाई है। दुकानों को तोडऩे से पहले निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नंदलालपुरा मेनरोड पर बने नए मार्केट में व्यापारियों को दुकान लॉटरी सिस्टम के जरिए दे तो दी, लेकिन बिजली कनेक्शन सहित अन्य मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं कराई। इससे व्यापारियों में निगम के प्रति खासी नाराजगी है, क्योंकि उन्होंने शिफ्टिंग से पहले ही नए मार्केट में सारी सुविधा करने की मांग रखते हुए पुरानी दुकान कुछ समय बाद तोडऩे का कहा था। निगम मार्केट विभाग और स्मार्ट सिटी के अफसरों ने मनमानी करते हुए व्यापारियों की एक नहीं सुनी और पुरानी दुकानों को तोड़कर व्यापारियों को ज्योतिबा फुले मार्केट को तोड़कर बनाए गए नए मार्केट की दुकानों में बगैर सुविधा के शिफ्ट कर दिया। नई दुकानों में न तो बिजली कनेक्शन है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था और शौचालय। सुविधा के अभाव में व्यपारी बैठे है, लेकिन निगम में उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है।
must read : ‘बेजोड़ इंसान थे बाबूलाल गौर, प्रदेश की जनता की भलाई उनके लिए थी सर्वोपरि’

मौके पर करेंगे बात

नए मार्केट में बिजली कनेक्शन के लिए लाइन डाल रखी है। अब व्यापारियों को पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के संबंधित जोनल ऑफिस पर आवेदन करके कनेक्शन लेना चाहिए। व्यापारी अपने आवेदन देकर कनेक्शन ले सकते हैं। रही बात मूलभूत सुविधा की तो निगम ने मुहैया करवा रखी है। अगर व्यापारियों को कोई समस्या है, तो मौके पर पहुंचकर बात करेंगे।-डीआर लोधी, अधीक्षण यंत्री, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो