scriptनक्सलियों की वजह से 24 घंटे लेट चल रही शिप्रा | Shipra Express running 24 hours due to Naxalites | Patrika News

नक्सलियों की वजह से 24 घंटे लेट चल रही शिप्रा

locationइंदौरPublished: Oct 17, 2018 10:52:27 am

Submitted by:

Sanjay Rajak

शिकार होते-होते बची एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन पर घंटों पड़ी रही, पारसनाथ और चौधरीबांघ स्टेशन के बीच में नक्सलियों ने उड़ा दी थी रेल पटरियां

indore

नक्सलियों की वजह से 24 घंटे लेट चल रही शिप्रा

इंदौर. न्यूज टुडे.

हावड़ा से चलकर इंदौर आने वाली शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची। जिस समय ट्रेन धनबाद-गया रेलखण्ड पर चल रही थी। तभी नक्सलियों ने पारसनाथ और चौधरीबांघ स्टेशन के बीच दो विस्फोट कर पटरियां उखाड़ दी। सही समय पर ट्रेन को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन ही रोक लिया गया और घंटो बाद दूसरे रूट से रवाना किया गया। अगर सही समय पर सूचना नहीं मिलती तो पटना एक्सप्रेस से भी बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल ट्रेन २४ घंटे देरी से चल रही है और रात ९ बजे तक इंदौर आने की संभावना है। जबकि इस ट्रेन मंगलवार रात १.३५ बजे इंदौर पहुंच जाना था।
डायवर्टेड रूट पर रवाना

शिप्रा एक्सप्रेस हावड़ा से १५ अक्टूबर की शाम ५.४५ बजे रवाना हुई थी। अपने तय समय १०.५० बजे ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन पहुंची, तब तक विस्फोट की जानकारी स्टेशन पहुंच चुकी थी। कई घंटे ट्रेन को रोकने के बाद चुनर स्टेशन के लिए डायवर्टेड रूट से रवाना किया गया। ट्रेन १८ घंटे बाद सुबह ४.४५ बजे अपने ट्रेक मानिकपुर स्टेशन पर आई। इसके बाद इंदौर के लिए रवाना हुई।
हो जाता हादसा

शिप्रा एक्सप्रेस पारसनाथ स्टेशन से रात 11.16 बजे रवाना होती है। नक्सलियों ने पारसनाथ और चौधरीबांघ रेलखण्ड के बीच रात 10.45 बजे पहला और 10.47 बजे दूसरा विस्फोट पटरियों पर किया। जिससे पटरिया देड़ से दो मीटर तक उखड़ गई। अगर सही समय पर किमेन वहंा नहीं पहुंचता तो बड़ा हादसा हो जाता।
अधिकतर यात्री इंदौर से

इस ट्रेन में सबसे ज्यादा यात्री यूपी और बिहार के रहने वाले हैं, जो कि इंदौर में कामकाज करते हैं। दो पहले भी इसी तरह पटना एक्सप्रेस में हादसा हुआ था, तब कई यात्रियों की मौत हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो