scriptअब रहेगा ‘स्वैच्छिक लॉकडाउन’, हफ्ते दो दिन बंद रहेंगी 20 हजार दुकानें और बड़े बाजार | shops and big markets will be closed two days a week | Patrika News

अब रहेगा ‘स्वैच्छिक लॉकडाउन’, हफ्ते दो दिन बंद रहेंगी 20 हजार दुकानें और बड़े बाजार

locationइंदौरPublished: Sep 25, 2020 02:03:48 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

व्यापारिक संगठनों ने कलेक्टर को सौंपा बाजार बंद करने का समर्थन पत्र….

photo6300586942013745588.jpg

shops and big markets

भोपाल। एमपी के इंदौर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन की ओर से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। बता दें कि यहां पर हर दिन लगभग 400 नये मरीज मिल रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के चलते शहर के व्यापारियों ने स्वैच्छिक लॉकडाउन का निर्णय लिया है। 47 व्यापारी संगठनों ने इसे लेकर कलेक्टर मनीष सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

market-close-are-second-day-and-36-people-found-positive_1598204379.jpeg

इन संगठनों के सदस्यों की 20 हजार से अधिक दुकानें हैं। इस पत्र में कहा गया है कि समर्थन वाले एसोसिएशन के बाजार, दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 से शाम 6 तक ही खुलेंगे और दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन रखेंगे। अगर इस दिन कोई दुकान खोलता है कि उनके ऊपर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही कारोबारियों ने यह भी निर्णय लिया है कि शहर शाम 6 बजे तक खुलेंगे। इसके बाद सभी दुकानें बंद हो जाएंगी।

 

55bd2d0cf418f.jpg

कारोबारियों के द्वारा इस निर्णय को लेने की वजह तेजी से बढ़ता संक्रमण है। शहर में लॉकडाउन खुलने के बाद से लोग बेवजह भी अपने घर से निकल रहे हैं। ऐसे में शहर में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है। बाजार खुलने के बाद स्थिति पर नियंत्रण करना प्रशासन के लिए भी एक चुनौती साबित हो रही है। वहीं शहर के सुखलिया क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना लगातार जारी है। यहां के वीणानगर, लवकुश आवास विहार, दीनदयाल उपाध्याय नगर और गौरीनगर से बुधवार को 10 नए मरीज मिले हैं। शहर और आसपास के पांच नए क्षेत्रों में पांच मरीज मिले हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो