scriptShortage of answer books in Devi Ahilya University DAVV of Indore | खत्म हो गईं उत्तर पुस्तिकाएं, पेपर टलने की नौबत आई, 4 हजार कॉपियां की डिमांड | Patrika News

खत्म हो गईं उत्तर पुस्तिकाएं, पेपर टलने की नौबत आई, 4 हजार कॉपियां की डिमांड

locationइंदौरPublished: Mar 17, 2023 12:48:45 pm

Submitted by:

deepak deewan

परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की कमी हो गई है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आगामी परीक्षाओं पर संकट के बादल छा गए हैं। यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार कॉपियों की ऐसी किल्लत देखने को मिली है।

davv17m.png
परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की कमी

इंदौर. इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (डीएवीवी) में परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की कमी हो गई है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आगामी परीक्षाओं पर संकट के बादल छा गए हैं। यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार कॉपियों की ऐसी किल्लत देखने को मिली है। ऐसा नहीं है कि कॉपियां अचानक खत्म हो गईं। कोविड काल के बाद से ही यूनिवर्सिटी ने कॉपियां छपवाने को गंभीरता से नहीं लिया। स्थिति यह बनी कि कॉपियां छपवाने के लिए समय नहीं बचा और रेडिमेड कॉपियां खरीदने का प्रस्ताव बनाना पड़ा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.