इंदौरPublished: Mar 17, 2023 12:48:45 pm
deepak deewan
परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की कमी हो गई है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आगामी परीक्षाओं पर संकट के बादल छा गए हैं। यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार कॉपियों की ऐसी किल्लत देखने को मिली है।
इंदौर. इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (डीएवीवी) में परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की कमी हो गई है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आगामी परीक्षाओं पर संकट के बादल छा गए हैं। यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार कॉपियों की ऐसी किल्लत देखने को मिली है। ऐसा नहीं है कि कॉपियां अचानक खत्म हो गईं। कोविड काल के बाद से ही यूनिवर्सिटी ने कॉपियां छपवाने को गंभीरता से नहीं लिया। स्थिति यह बनी कि कॉपियां छपवाने के लिए समय नहीं बचा और रेडिमेड कॉपियां खरीदने का प्रस्ताव बनाना पड़ा।