scriptइस समय खरीदे चांदी, सालभर बरसेगा धन | Silver bought at this time, year-round money | Patrika News

इस समय खरीदे चांदी, सालभर बरसेगा धन

locationइंदौरPublished: Nov 05, 2018 11:24:17 am

Submitted by:

Sanjay Rajak

बर्तन बाजार, सराफा, ऑटो सेक्टर सुबह से सज-धज कर ग्राहकों के लिए तैयारए सुबह से ही राजबाड़ा, नंदानगर, छावनी, एमटीएच, रानीपुरा, वाहन शोरूम पर आने लगे ग्राहक

indore

इस समय खरीदे चांदी, सालभर बरसेगा धन

इंदौर. न्यूज टुडे.

सुख, समृद्धि और खुशियों का पांच दिनी महापर्व आज से शुरू हो गया है। पहले दिन धनतेरस पर सुबह से ही मुख्य बाजार गुलजार हो गए। इस दिन बहुतायत में बर्तन, सोने-चांदी के गहनें, प्रॉपर्टी, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदी होती है।
व्यापारियों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस बार धनतेरस पर बाजारों में ज्यादा रौनक है, प्रथम सप्ताह में दीपोत्सव होने से लोगों में खरीदी के प्रति खासा उत्साह है। धनतेरस की पूर्व संध्या से देर रात तक लोग लक्ष्मीजी के पाने, घर की सजावट के सामान से लेकर कपड़े और अन्य सामान खरीदते रहे। तेरस के मुहूर्त सुबह से होने के कारण बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गई। भीड़ से बचने के लिए कई लोगों ने सामानों की प्री-बुकिंग करा रखी है जो मुहूर्त में डिलेवरी लेंगे।। वहीं बड़े शोरूमों पर ग्राहकों को कई तरह के आकर्षक ऑफर और स्कीमों का लाभ दिया जा रहा हैं।
चांदी के नोट बने आकर्षण का केंद्र

दिवाली पर चांदी के सिक्कों का खास महत्व होता है। इस बार पांच सौ से दो हजार रुपए का चांदी का नोट खूब पसंद किया जा रहा है। सराफा बाजार में व्यापारियों ने बंगाल के कारीगरों से ये नोट बनवाए हैं। वहीं माताजी के सिक्के गुजरात से आए हुए हैं। इसके साथ चांदी के मोतियों की माला कस्टमरों को लुभा रही है।
खरीदारी के मुहूर्त

सुबह 06.34 मि. से 07.58 मि. तक (अमृत) (बही खाते, जरूरत की वस्तु, नए उत्पाद)
प्रात: 09.21 मि. से 10.44 मि. तक (शुभ) (वाहन, हीरे, आभूषण, वस्त्र, राशि रत्न)
दोपहर 01.31 मि. से 02.54 मि. तक (चर) (बर्तन, सोने चांदी के सिक्के, कम्प्यूटर)
दोपहर 02.55 मि. से 04.17 मि. तक (लाभ) (इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, प्रॉपर्टी, नई दुकान)
दोपहर 04.18 मि. से शाम 05.40 मि. तक (अमृत) (वाहन, अन्य स्टेशनरी, बहीखाते)
सायं: 05.41 मि. से 07.17 मि. तक (चर) (गहने, सोने व चांदी के सिक्के, घरेलू उत्पाद)
रात्रि 10.31 मि. से 12.07 मि. तक (लाभ) (आभूषण, स्वर्णधातु, तांबे-पीतल के बर्तन)

ट्रेंडिंग वीडियो