इंदौर

पाकिस्तान में मंदिर तोडऩे, धर्मांतरण व हत्या के विरोध में देश के एक मात्र सिंधी सांसद के नेतृत्व में दिल्ली प्रदर्शन

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर तोडऩे और हिंदू युवती की हत्या पर उच्चायोग के सामने विरोध
 
 

इंदौरSep 20, 2019 / 11:16 am

Mohit Panchal

पाकिस्तान में मंदिर तोडऩे, धर्मांतरण व हत्या के विरोध में देश के एक मात्र सिंधी सांसद के नेतृत्व में दिल्ली प्रदर्शन

इंदौर। पाकिस्तान के सिंध में हिन्दू मंदिरों में तोडफ़ोड़ और लड़कियों का जबरन धर्मांतरण करने और हत्या की घटनाएं होने से सिंधी समाज में रोष है। इसके विरोध में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में देशभर का सिंधी समाज दिल्ली प्रदर्शन किया जाएगा। जंतर-मंतर से पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने तक रैली निकाली जाएगी।
पाकिस्तान में लगातार हो रहे धर्मांतरण व मंदिर तोडऩे की घटनाओं को लेकर इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सतना, जबलपुर, रीवा, नागपुर, उल्हासनगर, पुणे सहित अनेक शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए जिसमें पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और रक्षामंत्री के पुतले जलाए गए।
पूरे विश्व के हिन्दू समुदाय में भारी गुस्सा और रोष फैल रहा है। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधि 23 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे हैं। जहां नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर सुबह 11 बजे सभी एकत्रित होकर पाकिस्तान उच्चायोग तक रैली के रूप में निकलेंगे।
इसका नेतृत्व समाज के एकमात्र सांसद शंकर लालवानी करेंगे। पाकिस्तान के उच्चायोग को ज्ञापन सौंपा जाएगा कि पाकिस्तान सरकार मंदिरों में तोडफ़ोड़ व जबरन धर्मांतरण की घटनाओं पर रोक लगाए। नरेश फुंदवानी व विशाल गिदवानी के मुताबिक इंदौर से भी बड़ी संख्या में सिंधी समाज का प्रतिनिधि मंडल रवाना होगा। इसको लेकर ट्रेन में बुकिंग कराई गई।

Home / Indore / पाकिस्तान में मंदिर तोडऩे, धर्मांतरण व हत्या के विरोध में देश के एक मात्र सिंधी सांसद के नेतृत्व में दिल्ली प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.