scriptनिर्धन सिंधी छात्रों को फीस वितरित, 2 बेटियों के विवाह के लिए की मदद | Sindhi society program fees given to poor students | Patrika News

निर्धन सिंधी छात्रों को फीस वितरित, 2 बेटियों के विवाह के लिए की मदद

locationइंदौरPublished: Jul 11, 2016 12:27:00 am

Submitted by:

Narendra Hazare

एकता ग्रुप की ओर से रविवार को 170 निर्धन सिंधी छात्रों को फीस और कॉपियों का वितरण किया गया।

jacobabada

jacobabada

इंदौर। एकता ग्रुप की ओर से रविवार को 170 निर्धन सिंधी छात्रों को फीस और कॉपियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज की दो गरीब कन्याओं को विवाह के लिए आर्थिक मदद भी की गई।

यहां पलसीकर स्थित जैकबाबाद भवन में समारोह स्वामी गणेश गिरि गोस्वामी, स्वामी कमलपुरी, जैकबाबाद सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रतनचंद राजानी, अमरलाल नारंग, अशोक राजपाल, विजय वाधवानी व ओमप्रकाश के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह का संचालन एकता ग्रुप के अध्यक्ष लालचंद वाधवानी ने किया। ग्रुप के मुख्य सचिव मुकेश राजानी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और वासुदेव छाबड़ा ने आभार जताया। इस अवसर पर जैकबाबाद सिंधी पंचायत की हाल ही में चयनित नवीन कार्यकारिणी का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में भजन गाकर सुनाए गए, देखिए वीडियो:-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो