बता दें कि इंदौर से पूर्वी देशों की कनेक्टिविटी के लिए सिंगापुर फ्लाइट चलाने का एक प्रस्ताव हाल ही में ट्रेवल्स एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मप्र-छत्तीसगढ़़ ने सांसद शंकर लालवानी सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया है। इसमें कहा गया है कि इस फ्लाइट के शुरू होने से पूर्वी देशों से सीधी कनेक्टिक्टिी शुरू हो जाएगी। जिस प्रकार दुबई फ्लाइट से पश्चिमी देशों की कनेक्टिविटी मिल रही है।
सिंधिया के सामने रखा था प्रस्ताव सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पिछले दिनों मुलाकात कर इंदौर से नई विमान सेवाएं शुरू करने और मौजूदा सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया था। उन्होंने इंदौर से सिंगापुर, सूरत व पुणे की उड़ानें शुरू करने की मांग रखी थी।
परेशानियों से मिलेग छुटकारा जानकारों के अनुसार इंदौर और आसपास से सिंगापुर सहित पश्चिमी देशों की ओर काफी संख्या में यात्री सफर करते हैं। एक महीने में ही दो हजार से ज्यादा यात्री जाते हैं। हालांकि यह स्थिति तब है, जब यहां से सीधी फ्लाइट नहीं है। सीधी फ्लाइट शुरू होती है तो कई प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। कनेक्टिंग फ्लाइट होने से लगेज चेकिंग, कस्टम क्लीयरेंस की परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। सिंगापुर की कनेक्टिविटी होने पर अन्य देशों तक जाने के लिए भी कनेक्टिविटी मिल पाएगी। इंदौर से एयर ट्रैफिक मिलेगा। पर्यटन व व्यापार को बढ़वा मिलेगा।
इंदौर को होगा फायदा इंदौर से सिंगापुर, थाईलैंड और मलेशिया जैसे स्थानों की सीधी फ्लाइट की मांग रखी है। एक प्रस्ताव भी दिया है। जिस तरह से दुबई फ्लाइट से इंदौर सहित सेंट्रल इंडिया के यात्रियों को वेस्टर्न वल्र्ड के बहुत अच्छे कनेक्शन मिले हैं। यह फ्लाइट शुरू होती है तो पूर्वी देशों के लिए इंदौर को कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
हेमेंद्र सिंह जादौन
प्रदेशाध्यक्ष
ट्रेवल्स एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (मप्र,छग) एवं
सदस्य एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी