इंदौर

दिल्ली रूट की छह ट्रेन चार दिन के लिए निरस्त, 6 हजार टिकट कैंसल, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

विकल्प के रूप में मालवा एक्सप्रेस पर बढ़ेगा दबाव

इंदौरFeb 23, 2020 / 05:32 pm

हुसैन अली

इंदौर. इंदौर से दिल्ली की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को आगामी दिनों में निरस्त किया गया है। इसके चलते हजारों यात्रियों परेशानी बढ़ गई है। अब यह यात्री विकल्प के रूप में अन्य ट्रेनों में कन्फर्म सीट की जुगाड़ में लग गए हैं।
दरअसल उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन-पलवल रेलखंड के फरीदाबाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते जम्मूतवी-इंदौर जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन, इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी, इंदौर-अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस को अलग-अलग तारीख पर निरस्त किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी शॉर्ट टर्मिनेट और कैंसल

हजारों यात्रियों के टिकट निरस्त

इस ब्लॉक के चलते आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसके चलते 6 हजार से अधिक यात्रियों की यात्रा निरस्त हो गई है। अब यह यात्री विकल्प के तौर पर दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग करा रहे हैं। हालांकि इन ट्रेनों में पहले से ही वेटिंग चल रही है। एेसे में टिकट कन्फर्म होना मुश्किल है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.