scriptSmart City...24 Hours Water Every Day | Indore News : स्मार्ट सिटी...हर दिन 24 घंटे पानी | Patrika News

Indore News : स्मार्ट सिटी...हर दिन 24 घंटे पानी

locationइंदौरPublished: Feb 20, 2023 10:48:48 am

Submitted by:

Uttam Rathore

- एक-दो दिन में टंकी से होगी टेस्टिंग, मामला बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री रोड तक का

Indore News : स्मार्ट सिटी...हर दिन 24 घंटे पानी
Indore News : स्मार्ट सिटी...हर दिन 24 घंटे पानी
इंदौर. एमजी रोड पर बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 24 घंटे 7 दिन पानी देने की योजना है। यहां पर चार टंकियों से पानी सप्लाय होगा, जिसमें से एक की टेस्टिंग एक-दो दिन में होगी। सब कुछ ठीक रहा तो टंकी से जुड़े कॉलोनी-मोहल्लों में पानी सप्लाय शुरू हो जाएगा। दरअसल इस रोड पर नर्मदा की पाइप लाइन डालने के काम में उदासीनता बरतने और लेटलतीफी के चलते जिस ठेकेदार एजेंसी का ठेका निरस्त कर टेंडर में शामिल होने पर रोक लगा दी गई थी, उसने फिर से टेंडर में शामिल होकर काम ले लिया है। नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट से स्टे लाकर ठेकेदार टेंडर में शामिल हुआ और काम को हासिल कर लिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.