scriptसचिन, निशांत व केन अगले दौर में | Snooker Championship | Patrika News

सचिन, निशांत व केन अगले दौर में

locationइंदौरPublished: Nov 12, 2019 11:11:04 am

Submitted by:

Anil Phanse

33 वीं राज्य रैंकिंग बिलियड्र्स व स्नूकर स्पर्धा

सचिन, निशांत व केन अगले दौर में

सचिन, निशांत व केन अगले दौर में

इन्दौर। मप्र बिलियड्र्स व स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आयोजित 33 वीं राज्य रैंकिंग स्पर्धा के सिनियर स्नूकर वर्ग में अनेक शहरों के खिलाड़ी प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। नेहरू स्टेडियम स्थित एकेडमी आयोजित इस स्पर्धा के सिनियर स्नूकर वर्ग में भोपाल के सचिन परिहार ने अपने ही शहर के आर्यमन तिवारी को 2-0 से, रतलाम के केन साइमन ने इंदौर के हर्षित शर्मा को 2-1 से, इंदौर के निशांत विनोदिया ने जबलपुर के पियूष कर्ण को 2-1 से, जबलपुर के इमरान खान ने भोपाल के सत्यम् शिवहरे को 2-0 से, जबलपुर के संजय सिंह ने भोपाल के आदित्य चतुर्वेदी को 2-0 से, भोपाल के नमन सचदेवा ने जबलपुर के मानव दास को 2-0 से, भोपाल के निखिल चतुर्वेदी ने रतलाम के गौरव छाबड़ा को 2-1 से तथा ग्वालियर के हिमांशु शर्मा ने भोपाल के अभिषेक मालवीय को 2-1 से पराजित कर अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह स्पर्धा कुल 6 इंवेटों में खेली जा रही है, लेकिन सिनियर स्नूकर वर्ग में रिकार्ड प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं।
राज्य सॉफ्टबॉल स्पर्धा आज से
इंदौर। जिला सॉफ्टबॉल संगठन द्वारा आयोजित राज्य सॉफ्टबॉल स्पर्धा आज से आयोजित की जा रही है। जिला सॉफ्टबॉल संघ ने बताया कि स्पर्धा के मुकाबले चिमनबाग मैदान पर सुबह से प्रारंभ हो जाएंगे। औपचारिक शुभारंभ शाम को अरुण भटनागर (जनरल डायरेक्टर, इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि दीपक श्रीवास्तव (उपायुक्त सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट, इंदौर) होंगे। स्पर्धा में 19 जिलों की बालक एवं बालिका की 31 टीमें भाग ले रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो