scriptSo far 14 electricity connections have been made for Metro | मेट्रो चलाने के लिए हर महीने लगेगी 'डेढ़ करोड़' की बिजली, रोज का खर्चा 5 लाख रुपए | Patrika News

मेट्रो चलाने के लिए हर महीने लगेगी 'डेढ़ करोड़' की बिजली, रोज का खर्चा 5 लाख रुपए

locationइंदौरPublished: Mar 13, 2023 05:35:45 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

मेट्रो के लिए अब तक हुए 14 बिजली कनेक्शन......

gettyimages-1358094819-170667a.jpg
Metro train

इंदौर। शहर में मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है। मेट्रो संचालित करने के लिए भारी मात्रा में बिजली भी लगेगी। इसको लेकर बिजली कंपनी ने तैयारी कर रखी है। कंपनी ने मेट्रो के लिए अब तक एक बड़ा कनेक्शन और 13 छोटे कनेक्शन दिए हैं। सरकार अगले छह माह में इंदौर में मेट्रो चलाने के प्रयास में है। इसके तहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। पिलर के कार्य लगभग पूरे हो गए हैं और अब पटरियों व स्टेशनों के कार्य तेजी से चल रहे हैं। मेट्रो के लिए 100 किलोवाट का एक बड़ा कनेक्शन गांधीनगर क्षेत्र में दिया है, वहीं 14 छोटे कनेक्शन भी 30 किलोवॉट के भौरासला व गांधीनगर के बीच स्टेशन निर्माण व अन्य कार्यों के लिए दिए गए

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.