scriptइंस्टाग्राम पर सस्ता आईफोन बेचने के नाम पर ठगी | social media fraud | Patrika News

इंस्टाग्राम पर सस्ता आईफोन बेचने के नाम पर ठगी

locationइंदौरPublished: Apr 30, 2019 11:27:02 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

ठग ने मोबाइल डिलीवरी से पूर्व पेटीएम खाते में जमा करवाए रुपए
 

इंस्टाग्राम पर सस्ते में आईफोन बेचने का झांसा देकर विष्णुपुरी एनेक्स निवासी शुभम कुमार (22) से 10 हजार रुपए की ठगी की। मोबाइल डिलीवरी के नाम पर उसने एडवांस के तौर पर 10 हजार रुपए पेटीएम खाते में जमा कराए और फोन बंद कर लिया। भंवरकुआं पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। शुभम ने बताया कि फरवरी 2018 में उसने इंस्टाग्राम पर आईफोन नामक आईडी पर संपर्क किया। इस पर २५ हजार रुपए में आईफोन डिलीवरी की बात तय हुई। आईडी जिस व्यक्ति की है, वह दो मोबाइल नंबर चलाता है। इसके बाद आरोपी ने फोन की डिलीवरी के पहले पेटीएम नंबर पर 10 हजार एडवांस जमा कराने और शेष 15 हजार रुपए फोन की डिलीवरी के बाद भेजने के लिए कहा। मैंने दस हजार रुपए पेटीएम कर दिए। इसके बाद भी फोन डिलीवर नहीं होने पर जानकारी निकाली तो पता चला आरोपी ने धोखा दिया है। इसके बाद तो उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो