scriptsolar panels | रूफ टॉप सोलर नेट मीटर में इंदौर प्रदेश में अव्वल | Patrika News

रूफ टॉप सोलर नेट मीटर में इंदौर प्रदेश में अव्वल

locationइंदौरPublished: Dec 29, 2022 07:38:32 pm

छतों पर हो रही बिजली की खेती, 4300 जगहों पर लगे सोलर पैनल

रूफ टॉप सोलर नेट मीटर में इंदौर प्रदेश में अव्वल
इंदौर. महंगी हो रही बिजली के बीच मालवा-निमाड़ के जागरूक उपभोक्ता अपनी बिजली बनाने में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। घर, दुकान और दफ्तरों की छतों पर सोलर पैनल की मदद से बिजली की खेती करते हुए इनके बिलों में भी काफी कमी आने लगी है। ऐसा करके वे ग्रीन एनर्जी अभियान में अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं।
रूफ टॉप सोलर नेट मीटर के मामले में इंदौर प्रदेश में अव्वल है। शहर के मध्य क्षेत्र के अलावा सुपर कॉरिडोर, बायपास, ङ्क्षरग रोड के घरों, परिसरों को मिलाकर करीब 4300 स्थानों पर पैनल्स से बिजली तैयार हो रही है। कंपनी के दायरे में पिछले दो माह में नेट मीटर के माध्यम से बिजली तैयार करने वाले परिसरों की संख्या बढक़र 6725 हो गई है। वर्तमान में उच्च दाब और निम्न दाब दोनों ही श्रेणी के उपभोक्ता इस ओर जुड़ते जा रहे हैं। इनमें इंदौर शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा छत, परिसरों, औद्योगिक इकाइयों के परिसरों में सोलर पैनल्स लगाकर बिजली तैयार की जा रही है। इस बिजली को लाइनों में भेजा जाता है। संबंधित उपभोक्ता को मात्र अंतर राशि का बिल भुगतान करना होता है। इस तरह कंपनी क्षेत्र में हजारों उपभोक्ताओं की ग्रीन एनर्जी में रूचि बढऩे से आर्थिक रूप से भी बचत हो रही है।
उज्जैन दूसरे और रतलाम तीसरे नंबर पर
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि नए उपभोक्ताओं को सोलर पैनल्स लगाने के लिए शासन की ओर से सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है। इंदौर के अलावा उज्जैन जिले में 875, रतलाम में 280, खरगोन में 225, नीमच में 175, धार में 150, मंदसौर में 115, बड़वानी में 105, खंडवा में 100 स्थानों पर सूरज की किरणों से बिजली तैयार की जा रही है। सभी स्थानों पर नेट मीटर लगे है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था के लिए कंपनी के कार्यपालन इंजीनियर को प्रकरणों की तत्काल मंजूरी के आदेश हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.