नतियाबाई बिल्लौरे (60) निवासी रुस्तम का बगीचा की शिकायत पर अभिषेक निवासी पाटनीपुरा बेकरी गली के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी अभिषेक उनका जंवाई है। आरोपी अपने ससुर के बैंक खाते से रुपए निकालने के लिए डेबिट कार्ड और अन्य कागजात लेकर गया था। उसको रुपए देखकर बेईमानी आ गई। उसने बैंक से तीन लाख 75 हजार रुपए निकाल लिए। जब उन्होंने कार्ड और बैंक के कागजात वापस मांगे तो आरोपी ने देने से मना कर दिया। शंका होने पर पता किया तो इस बारे में पता चला। इस पर पुलिस में शिकायत की। टीआइ अजय वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
किराए से गाड़ी लेकर गया, फिर नहीं लौटा मनीष सिंह बघेल पिता गणेश सिंह बघेल निवासी स्कीम-54 की शिकायत पर शोएब खान निवासी कादर कॉलोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ने उनसे संपर्क किया और पिकअप गाड़ी किराए पर ले गया। 20हजार रुपए महीना आरोपी को किराया देना था। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। आरोपी ने न तो किराए के रुपए दिए और ना ही गाड़ी वापस की। एक अन्य मामला कनाडिय़ा का है। वंदना मालवीय निवासी आलोक नगर के मनीष होलकर निवासी निपानिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी उनकी कार काम के लिए लेकर गया और फिर नहीं लौटाई।