एडवेंचर भी होंगे निगम के अफसरों के अनुसार रिसोर्ट के रिस्पांस के आधार पर आगे के प्रोजेक्ट पर काम शुरू होंगे। निगम रेलवे के साथ मिलकर भी कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। जो कि फिलहाल कागजों में ही है। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो पातालपानी-कालाकुंड में जंगल ट्रीप, एडवेंचर टूरिज्म, नाइट फायर आदि कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी।