scriptवायदा में गिरावट से सोयाबीन में तेजी थमी | Soybean boom stops due to fall in futures | Patrika News
इंदौर

वायदा में गिरावट से सोयाबीन में तेजी थमी

देश की मंडियों में सोयाबीन की 7.90 लाख बोरी आवक

इंदौरNov 14, 2019 / 08:07 pm

विशाल मात

वायदा में गिरावट से सोयाबीन में तेजी थमी

वायदा में गिरावट से सोयाबीन में तेजी थमी

इंदौर. वायदा कारोबार में आई गिरावट तथा सोया खली मांग सुस्त रहने से सोयाबीन की कीमतों में तेजी थम गई है। एनसीडीइएक्स में सोयाबीन नवंबर वायदा 1.42 प्रतिशत घटकर 3955 रुपए बंद हुआ। देश की मंडियों में सोयाबीन की 7.90 लाख बोरी आवक हुई। प्रदेश में 4 लाख बोरी आवक हुई। मंडी में सोयाबीन 3975 रुपए क्विंटल बिकी। उधर यूएसडीए ने 106000 टन सोयाबीन की एक निजी निर्यात बिक्री की सूचना जारी की है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि चीन दिसंबर टैरिफ बढ़ोतरी से पहले सोयाबीन खरीदने की कोशिश कर रहा है। अनुमानित ब्राजीलियाई उत्पादन को अद्यतन किया। उन्होंने सोयाबीन के उत्पादन को 2019-20 से 1208.6 लाख टन तक संशोधित किया, जो कि पिछले अनुमान से 21.4 लाख टन कम है। कॉनैब का सोयाबीन निर्यात अनुमान में कोई बदलाव नहीं 720 लाख टन पर स्थिर। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन (सोपा) के मुताबिक नए तेल-तिलहन वर्ष में अक्टूबर के दौरान 12 लाख टन सोयाबीन की आवक के समक्ष कुल 6.50 लाख टन की क्रशिंग हो पाई है। आवक व क्रशिंग दोनों चार वर्ष के न्यूनतम स्तर पर है। दौरान कुल 5.27 लाख टन सोयाबीन खली की प्राप्ति में से मात्र 50 हजार टन का निर्यात हो पाया है। पिछले वर्ष की समान अवधि 1.31 लाख टन सोया खली का निर्यात हो पाया है। पिछले वर्ष की समान अवधी में 1.31 लाख टन सोया खली का निर्यात हुवा था। सोपा ने इस साल 89.84 लाख टन सोयाबीन उत्पादन का अनुमान लगाया है, जो पिछले वर्ष से 20 लाख टन कम है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 990 से 1000, मुंबई मूंगफली तेल 1010, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 790 से 792, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 755 से 760, मुंबई सोया रिफाइंड 7९1 से 792, इंदौर पाम तेल 752, मुंबई पाम तेल 715, राजकोट तेलिया 1430 से 1440, गुजरात लूज 955 से 960, कपास्या तेल इंदौर 750, महाराष्ट्र 745 व गुजरात 755 रुपए।
तिलहन : सरसों 3800 से 3850, रायडा 3850, सोयाबीन 3750 से 3950, सोयाबीन प्लांट 3875 से 3975 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 32800 से 33000 रुपए टन।

Home / Indore / वायदा में गिरावट से सोयाबीन में तेजी थमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो