एक्सीडेंट जोन बायपास पर है कई कमियां, जल्द दूर करना होगा
इंदौरPublished: Dec 04, 2022 12:55:12 pm
पत्रिका लगातार: पुलिस अधिकारी, एनएचए अधिकारियों ने किया दौरा तो तुरंत हट गए स्पीड ब्रेकर


एक्सीडेंट जोन बायपास पर है कई कमियां, जल्द दूर करना होगा
इंदौर. एक्सीडेंट जोन बने बायपास की तकनीकी खराबियों को दूर करने एक अफसरों की टीम बनाई गई है। शनिवार को डीसीपी ट्रैफिक ने एनएचएआइ, नगर निगम अधिकारियों के साथ बायपास का दौरा कर परेशानियों को देखा। बेवजह बने स्पीड ब्रेकर को हटाकर सडक़ का सुधार कार्य भी तुरंत शुरू कराया।
इस साल बायपास पर हुई दुर्घटनाओं में काफी लोगों की मौत हुई है। बायपास पर कई परेशानी व तकनीकी कमियां भी है। पत्रिका ने मामला प्रकाशित किया तो प्रशासन सक्रिय हुआ। पुलिस कमिश्नर ने सभी एडिशनल डीसीपी से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी। डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन ने बायपास की समस्या के समाधान के लिलए एक टीम भी बना दी। इसमें एनएचआइ (नेेशनल हाई वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के डायरेक्टर मनीष असाठी, नगर निगम के अधिकारी, एसीपी खजराना जयंत राठौर, एसीपी ट्रैफिक बसंत कुमार कौल, थाना प्रभारी खजराना एवं थाना प्रभारी कनाडिया को शामिल किया है। शनिवार को सभी अफसरों ने राऊ गोल चौराहा से मांगलिया बायपास के अंडरपास देवगुराडिया, बिचौली मर्दाना, बिचौली हप्सी, कनाडिय़ा आदि स्थानों पर जाकर समस्याओं को देखा और निराकरण की बात की। जहां स्पीड ब्रेकर के कारण समस्या थी उसे तुरंत हटवाया। जहां सडक़ खराब थी वहां डामरीकरण भी शुरू कराया।