scriptदर्द से निजात दिलाने के लिए एंडोस्कोपी पद्धति से हुई रीढ़ की हड्डी की सर्जरी | Spinal surgery performed by endoscopy to relieve pain | Patrika News

दर्द से निजात दिलाने के लिए एंडोस्कोपी पद्धति से हुई रीढ़ की हड्डी की सर्जरी

locationइंदौरPublished: Oct 17, 2019 06:34:10 pm

Submitted by:

Kamlesh Pandey

– हर शुक्रवार11 से 1 बजे तक लगेगा स्पाइन क्लिनिक
 

दर्द से निजात दिलाने के लिए एंडोस्कोपी पद्धति से हुई रीढ़ की हड्डी की सर्जरी

दर्द से निजात दिलाने के लिए एंडोस्कोपी पद्धति से हुई रीढ़ की हड्डी की सर्जरी

इंदौर.

एमवाय अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में दूरबीन पद्धति से रीढ़ की हड्डियों के बीच होने वाली प्रोलैप्स बीमारी का इलाज़ शुरू हो गया है। खरगोन की 42 वर्षीय महिला की सफल सर्जरी कर उसे दर्द से निजात दिलाई गई। महिला कई वर्ष से साइटिका की बीमारी से परेशान थी। प्रोफेसर डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. जफर शेख की टीम के निर्देशन में ऑपरेशन के अगले दिन ही मरीज को चलाना शुरू करवा दिया गया। तकलीफ में सुधार होने पर 48 घंटे बाद ही मरीज को छुट्टी दे दी गई। आपरेशन में डॉ. परेश सौंधिया, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. अरोरा, डॉ. पारुल जैन, डॉ. दीपाली का भी सहयोग रहा। डॉ. गुप्ता ने बताया, इस प्रकार के ऑपेरशन में बहुत छोटा चीरा लगा कर एंडोस्कोप की मदद से दबी हुई नस के ऊपर से दबाव हटाया जाता है। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इस तरह के ऑपरेशन अत्यंत खर्चीले होते हैं। जबकि एमवायएच में नाममात्र के खर्च पर ये ऑपरेशन हो जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिले इसलिए हर शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ओपीडी में स्पाइन क्लिनिक भी शुरू किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो