scriptआध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने दिया सक्सेस का फंडा : न डरें, न हार मानें, प्रयास करें | Spiritual Guru Pawan Sinha gave the fund of success | Patrika News
इंदौर

आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने दिया सक्सेस का फंडा : न डरें, न हार मानें, प्रयास करें

Indore News : प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में सिल्वर जुबली कार्यक्रम में अनिल बोकिल ने कहा- नोटबंदी के बाद बढ़ी डिजिटल अर्थव्यवस्था

इंदौरNov 16, 2019 / 06:09 pm

राजेश मिश्रा

आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने दिया सक्सेस का फंडा : न डरें, न हार मानें, प्रयास करें

आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने दिया सक्सेस का फंडा : न डरें, न हार मानें, प्रयास करें

इंदौर. अपने अंदर डर को कभी पनपने न दें, कभी हार न मानें और निरंतर प्रयास करते रहें। यह तीन सिद्धांत आपको जीवन की हर परिस्थिति में सफलता दिलाएंगे। यह बात आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में सिल्वर जुबली कार्यक्रम में कही। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा, आज के परिदृश्य में आवेग बहुत नुकसान पहुंचा रहा है। आवेगी रवैया मनुष्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि यह आपके विवेक को नष्ट कर देता है। जीवन में जो भी करें बहुत सोच-समझकर और शांत दिमाग से करें। अगर आप परेशान हैं तो अपनी परेशानियां किसी अनुभवहीन के साथ न बांटें। इससे आपको ही नुकसान होगा। किसी को दोष देने से हमें कभी सफलता नहीं मिलेगी। अपनी इच्छशक्ति को मजबूत करते रहिए और आपकी मंजिल आपको मिलती जाएगी। इससे पहले समारोह की शुरुआत स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के साथ हुई। प्रेस्टिज एजुकेशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ. डेविश जैन ने संस्थान के सफर, संघर्ष और सफलताओं पर आधारित कविता का वाचन किया। डायरेक्टर डॉ. योगेश्वरी फाटक ने अतिथियों का स्वागत किया। अगले सेशन में विजय लक्ष्मी ग्रुप ऑफ कंपनीज के ग्रुप चेयरमैन शांतिलाल कंवर ने कहा, आज अच्छी शिक्षा समाज की जरूरत है। अच्छे समाज का निर्माण भी शिक्षा से ही
संभव है।
इंडियाज इकोनॉमिक डवलपमेंट : रोड अहेड विषय पर आयोजित व्याख्यान में वरिष्ठ अर्थशास्त्री जी चंद्रशेखर ने कहा, भारत युवा आबादी वाला एक प्राचीन देश है। हर व्यक्ति का कत्र्तव्य होना चाहिए कि वह उन लोगों के बारे में सोंचे जो वंचित हैं। स्टूडेंट्स को साईं बाबा के सिद्धांतों का पालन करना होगा। समाज के लिए प्रतिबद्ध रहें और धैर्य से कार्य करें, क्योंकि जीवन एक तात्कालिक कॉफी मशीन नहीं है, इसमें लम्बे धैर्य की आवश्यकता है।अर्थक्रांति फाउंडेशन के संस्थापक अनिल बोकिल ने विमुद्रीकरण पर चर्चा करते हुए कहा, विमुद्रीकरण के बाद तेजी से डिजिटल अर्थव्यवस्था बढ़ी है। विमुद्रीकरण को भारत के हित में बताते हुए उन्होंने कहा, यह एक घटना नहीं, बल्कि एक प्रक्रिया है।
आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने दिया सक्सेस का फंडा : न डरें, न हार मानें, प्रयास करें

मंथन में कला, प्रतिभा का प्रदर्शन
समारोह के साथ तीन दिवसीय मंथन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसमें पहले दिन स्टूडेंट्स को स्वयं को तलाशने और एक-दूसरे के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अलग-अलग तरह की गतिविधियों के आयोजन में भाग लिया। इसमें नाटक प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, प्रतिभा शिकार, राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता, कोड मुकाबला, मॉक ट्रेडिंग, डेविल्स एडवोकेट जैसी गतिविधियां थीं। नेशनल डांस कॉम्पीटिशन में दर्शकों को विभिन्न नृत्य शैलियों को देखने का मौका मिला।

Home / Indore / आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने दिया सक्सेस का फंडा : न डरें, न हार मानें, प्रयास करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो