scriptबिल्डिंग गिरी तो स्कूल को सताने लगा डर | St. Raphael School update news | Patrika News

बिल्डिंग गिरी तो स्कूल को सताने लगा डर

locationइंदौरPublished: Aug 28, 2018 11:20:07 am

Submitted by:

Sanjay Rajak

हादसे के बाद पालकों को मोबाइल पर भेजे संदेश, एक दिन का अवकाश 3 सितंबर तक बढ़ाया

indore

बिल्डिंग गिरी तो स्कूल को सताने लगा डर

इंदौर. न्यूज टुडे.

सेंट रेफियल्स स्कूल में सोमवार अलसुबह हुए हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया था, लेकिन अब इस अवकाश को ३ सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है। नगर निगम द्वारा इमारत की जांच की जा रही है। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक स्कूल संचालित नहीं होगा।
इधर जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच पूरी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह स्कूल की इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया था। हादसा स्कूल लगने के लिए ठीक एक घंटे पहले हुआ था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। जहां हादसा हुआ, वहां बायोलॉजी-फिजिक्स लैब, मल्टी पर्पस हॉल और क्लास रूम थे। स्कूल में करीब ४ हजार छात्राएं अध्ययनरत है।
आज सुबह स्कूल प्रबंधन द्वारा ८ दिन (3 सितंबर) का अवकाश घोषित कर दिया। इस दौरान स्कूल में किसी भी तरह का शैक्षणिक कार्य नहीं किया जाएगा। आज सुबह से स्कूल परिसर वीरान रहा। प्रबंधन पदाधिकारी किसी भी तरह की बातचीत से कतरा रहे हैं। वहीं स्कूल के बाहर अवकाश नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
कई बार गिर चुका है प्लास्टर

पालकों के अनुसार 1928 में बनी सेंट रेफियल्स स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी है। कई बार इसका प्लास्टर भी गिर चुका है। स्कूल प्रबंधन द्वारा महज इमारत का रंगरोगन किया जाता है। पहली बार निर्माण कार्य किया जा रहा था, लोड बढऩे के चलते यह हादसा हो गया। बीआरसी राजेंद्र तंवर ने बताया कि काम के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे हादसा हुआ। हमने पूरी रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।
खतरनाक भवन की सूची में नहीं था

जानकारी के अनुसार स्कूल भवन निगम की खतरनाक भवनों की सूची में नहीं था। जो हिस्सा गिरा है, वह ओपन लोड बियरिंग वाल पर बना है। देखने से लगता है कि उसमें प्रबंधन ने कुछ बदलाव किया होगा, जिससे उक्त गिरा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो