कार्यक्रम में करीब 500 स्टार्टअप कंपनियों के प्रमुख और 1500 विद्यार्थियों को बुलाने की योजना है। इन्वेस्ट इंदौर के सचिव सावन लड्ढा के मुताबिक स्टार्टअप नीति की खासियत से सब परिचित हैं लेकिन अब इसकी विधिवत शुरुआत हो रही है। इसके लिए इंदौर में कार्यक्रम होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिससे युवाओं को मार्गदर्शन मिल सके। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसमें स्टार्टअप संचालकों को नीति की कापी दी जाएगी और नीचति के संबंध में उनके सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि स्टार्टअप नीति को किसी भी बदलाव की गुजाइश के साथ तैयार किया गया है जिससे समय समय पर संसोधन किए जा सकें। दरअसल स्टार्टअप के सामने जिस तरह की समस्याएं आएंगी, जरुरत पड़ने पर उसी समय नीति में बदलाव किया जा सकेगा। नई स्टार्टअप नीति में महिलाओं को उद्यमी बनने के लिए भी तैयारी की गई है।
स्टार्टअप नीति आने के बाद मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जिसकी खुद की स्टार्टअप नीति होगी। इंदौर का इको सिस्टम स्टार्टअप के विकास के लिए तेजी से विकसित हो रहा है। इंदौर देश के टॉप 10 शहरों में शामिल हो चुका है। बताया गया है कि साल 2021 में सबसे ज्यादा स्टार्टअप लांच करने वाले शहरों में अहमदाबाद पहले स्थान पर, कोयम्बटूर दूसरे पर और इंदौर तीसरे स्थान पर रहा हैं।