scriptराज्य स्नूकर स्पर्धा का आगाज | state Snooker championship | Patrika News

राज्य स्नूकर स्पर्धा का आगाज

locationइंदौरPublished: Apr 17, 2018 11:19:25 am

Submitted by:

Anil Phanse

सम्यक, नवीन व अतुल दूसरे दौर मे
 

state Snooker championship
इंदौर। मप्र बिलियर्डस् व राज्य स्नूकर एसोसिएशन के मेजबानी मे नेहरू स्टेडियम स्थित अकादमी मे मप्र राज्य 6 रेड राज्य स्नूकर स्पर्धा का आगाज हुआ, जिसमे वरीयता प्राप्त सभी खिलाडी पहले दौर मे आसानी से जीते। पहले दौर मे सम्यक ने निमीष राजदेव 3-1 से, नवीन चैरे ने प्राजंल शुक्ला को 3-0 से, अतुल दिक्षित ने प्रतीक गुप्ता को 3-0 से, अमी कमानी ने पलाश को 3-0 से, दिव्यांश शुक्ला ने पराग जैन को 3-0 से, यशपाल सिंह चैहान ने पंकज नंदनवार को 3-0 से, आकाश मालवीय ने निशांत विनोदिया को 3-2 से, प्रेम कुकरेजा ने सत्य सचदेवा को 3-1 से, अक्षत साठी ने सम्य सचदेव को 3-1 से, तथा ईशिका शाह ने सौरभ जैन को 3-0 से पराजित कर दूसरे दौर मे अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस स्पर्धा मे प्रदेश के 60 से अधिक खिलाडी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं।
दिव्या व विजेंद्र बेस्ट वेटलिफ्टर
इंदौर। जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन एवं श्रीराम स्पोट्र्स गु्रप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंदौर संभागीय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में महिला वर्ग में दिव्या प्रजापत व पुरुष वर्ग में विजेंद्र सिंह सर्वश्रेष्ठ वेटलिफ्टर चुने गए। विभिन्न वजन व आयु वर्ग में शुभम कुमांयू, परीक्षित सोनी, विकास जोशी, राज यादव, चिराग जोशी, विजेंद्र सिंह, शिंकु ठाकुर, पराग जैन ने पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में रानी नायक, दिव्या प्रजापत, सुरभि नागर, हर्षा यादव, दिव्या गुर्जर, ऐश्वर्या शर्मा प्रथम रही।
विक्रम स्पोट्र्स व इंदौर वाण्डरर्स राज्य विजेता
कौटिल्य कप राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा में शहर की टीमों का वर्चस्व रहा। पुरुष वर्ग में जहां विक्रम स्पोट्र्स क्लब ने मस्ताना क्लब डकाच्या को 43-21 से तथा महिला वर्ग में इंदौर वाण्डरर्स ने मेजबान लकी वाण्डरर्स स्पोट्र्स केयर को 28-22 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आकाश रुडले रहे जबकि महिला वर्ग में उर्मिला बिष्ट श्रेष्ठ रही। पुरुष वर्ग की विजेता टीम को 21 तथा उपविजेता को 11 हजार रुपए की इनामी राशि दी गई। वहीं महिला वर्ग में विजेता को 11 हजार तथा उपविजेता को 7 हजार रुपए प्रदान किए गए। श्रेष्ठ रेडर व केचर को भी नगद राशि के साथ आकर्षक ट्रॉफियां प्रदान की गई। लकी वाण्डरर्स स्पोट्र्स केयर की मेजबानी में खेली गई यह स्पर्धा प्रो-कबड्डी की तर्ज पर आयोजित की गई थी, जिसमें पुरुष वर्ग में प्रदेश की 22 तथा महिला वर्ग में 18 टीमों ने अपनी चुनौती पेश की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो