53 की शीट 106 रुपए किलो पर एसोसिएशन ऑफ फर्नीचर मैन्युफेक्चरिंग एंड ट्रेडिंग एसोसिएशन मप्र के सचिव हरीश नागर ने बताया, स्टील फर्नीचर का मुख्य रॉ मटेरियल आयरन शीट और पाइप होते हैं। पिछले ढाई साल में इनकी कीमतों में दोगुना इजाफा हुआ है। दिसंबर 2018 में जो आयरन शीट 53 रुपए किलो मिल रही थी, वह अब 106 रुपए किलो तक पहुंच गई है। दिसंबर 2021 में इसके रेट करीब 70 रुपए किलो थे, लेकिन यूक्रेन युद्ध के कारण महज चार माह में 35 रुपए किलो का इसमें इजाफा हुआ है।
प्रदेश में 3500 इकाइयां प्रभावित एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बाफना ने बताया, सिर्फ स्टील फर्नीचर की बात करें तो मप्र में करीब 3500 उद्योग संचालित होते हैं। इंदौर में करीब 450 फैक्ट्रियां हैं। शीट और पाइप महंगा होने से पूरे प्रदेश में अचानक से उत्पादन गिरा है। अभी औसत 30 फीसदी उत्पादन कम हो चुका है।
पुरानी दरों पर लिए ऑर्डर पूरे करना मुश्किल एआइएमपी के सहसचिव तरुण व्यास ने बताया, पिछले तीन महीने में तेजी से दाम बढ़ने से पुराने रेट में लिए गए ऑर्डर पूरे करना मुश्किल हो गया है। सरकारी सप्लाय से जुड़े ऑर्डर भी प्रभावित हो रहे हैं। मार्च से मई के बीच स्टील फर्नीचर का सीजन होता है, लेकिन पहले दो साल कोरोना के कारण और इस बार महंगे रॉ मटेरियल से उद्योगों को नुकसान हो रहा है।
कूलर की कीमतों में इजाफा स्टील फर्नीचर की फैक्ट्रियों में कूलर का भी निर्माण होता है। गर्मियों में ही इनकी सबसे अधिक बिक्री होती है। कच्चा माल महंगा होने से उनकी कीमतें 12 से 15 हजार तक पहुंच गई हैं। इसके चलते भी बिक्री प्रभावित है। सरकार हस्तक्षेप करे एआइएमपी के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया का कहना है, लोहे के दाम बढ़ने से सिर्फ स्टील फर्नीचर ही नहीं, बल्कि अन्य उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं। अब केंद्र और राज्य सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।