सौतेली मां ने की ऐसी पिटाई, पूरा शरीर हो गया लाल, गर्म चाकू से जलाया
चाइल्ड लाइन की मदद मांगी, पुलिस ने किया मां पर दर्ज
इंदौर
Published: May 29, 2022 09:22:47 pm
इंदौर. 10 साल के बालक के साथ सौतेली मां ने जमकर क्रूरता की। छोटी छोटी बात पर लकड़ी-बेलन- चिमटे से पीटना आदत बन गया था। अबकी बार तो चाकू गर्म कर उसे जला दिया।
लगातार मारपीट से परेशान बालक ने चाइल्ड लाइन की मदद ली। चाइल्ड लाइन को किसी ने फोन कर बताया था कि चंदननगर इलाके में 10 साल के बच्चे के साथ उसकी मां बहुत मारपीट करती है। चाइल्ड लाइन के राहुल गोठने के मुताबिक, काउंसलर मंजू चौधरी एवं संतोष सोलंकी की टीम चंदननगर थाने पहुंची और बालक को बुलाकर बात की। बालक ने बताया कि उसकी सौतेली ममां छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करती है। कभी जूते-चप्पल तो कभी लकड़ी, बेलन, चिमटे, चार्जर का तार से मारती है। 25 मई को तो किसी बात पर नाराज होकर गर्म चाकू से सीधे हाथ की बगल व हथेली जला दी। बच्चा अपनी दादी के पास उज्जैन चला गया। लौटने पर उसे थाने बुलाया गया। दादी, पिता व चाचा भी थाने पर मौजूद रहे। बच्चे ने बताया कि वह चूडिय़ों की दुकान पर चूड़ी पैकिंग करता है। प्रतिमाह 1500 रुपए मिलते हैं, यह भी सौतेली मां रख लेती है। बालक के बड़े भाई के साथ भी इसी तरह मारपीट की जाती है। बड़े भाई के भी दोनों पैरों एवं गाल जलाए दिए। पिता मिस्त्री का काम करते है और अधिकांश समय घरर से बार रहते है। पुलिस ने बालक का मेडिकल कराया और मां के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
गए थे। बालक द्वारा बताया गया कि मेने पापा को बताया गया परंतु पापा इसलिए नहीं बोलते क्योंकि सौतेली माता द्वारा ज्यादा मार पिटाई की जाए क्योंकि पापा मिस्त्री का काम करते है। बालक द्वारा काउंसलिंग के दौरान सौतेली माता पर कार्यवाही करने हेतु मदद चाही गई है। चाइल्डलाइन टीम द्वारा बालक की दादी, बालक के चाचा एवम पिताजी से भी चर्चा की गई ।चाइल्डलाइन टीम एवं थाना चंदन नगर द्वारा बालक का मेडिकल करवाया गया एवं मेडिकल के पश्चात थाना चंदन नगर पर सौतेली माता के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करने की प्रकिया चल रही है।

सौतेली मां ने की ऐसी पिटाई, पूरा शरीर हो गया लाल, गर्म चाकू से जलाया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
