scriptखुद को कुंवारी बताकर फंसाती ‘शिकार’ और बन जाती कुछ दिनों की ‘दुल्हन’, सामने आया ऐसा घिनौना सच | stf arresstted 6 people include two women in case of fraud in indore | Patrika News

खुद को कुंवारी बताकर फंसाती ‘शिकार’ और बन जाती कुछ दिनों की ‘दुल्हन’, सामने आया ऐसा घिनौना सच

locationइंदौरPublished: Oct 19, 2019 05:49:59 pm

तीन बच्चों की मां सहित 6 आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
लाखों रुपए लेकर लेकर करवाते शादी और फिर माल समेटकर भाग जाती थी महिला

खुद को कुंवारी बताकर फंसाती ‘शिकार’ और बन जाती कुछ दिनों की ‘दुल्हन’, सामने आया ऐसा घिनौना सच

खुद को कुंवारी बताकर फंसाती ‘शिकार’ और बन जाती कुछ दिनों की ‘दुल्हन’, सामने आया ऐसा घिनौना सच

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर से पिछले दिनों एसटीएफ ने एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को झांसा देकर अपने गिरोह की महिला से शादी करवाते और फिर यह महिला जेवर-नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। ये लोग मैरिज ब्यूरो की आड़ में धोखाधड़ी कर रहे थे। गिरोह की गुजरात व राजस्थान पुलिस को भी बहुत समय से तलाश थी।
must read : ससुराल वाले बोले- अब हमारी बेटी को भूल जा, उसकी इज्जत के 50 हजार दे देना, पति ने….

एसपी एसटीएफ पद्मविलोचन शुक्ला के मुताबिक, निलेश वाटकिया निवासी नगीन नगर, ऋतु राठौर (25) निवासी पंधाना खरगोन, विनायक गावडे (40) निवासी गांधीनगर, संगीता वाकोडे (38) निवासी पंचशील नगर, अनिल जैन (54) निवासी अंजनी नगर, विशाल सोनी उर्फ अखिलेश (41) निवासी कालानी नगर को गिरफ्तार किया है।
खुद को कुंवारी बताकर फंसाती ‘शिकार’ और बन जाती कुछ दिनों की ‘दुल्हन’, सामने आया ऐसा घिनौना सच
एसपी (एसटीएफ) पद्मविलोचन शुक्ला के मुताबिक, अहमदाबाद (गुजरात) स्थित वासना पुलिस ने संपर्क कर बताया कि उन्हें ऋतु उर्फ पूजा राठौर व उसके साथियों की तलाश है। ऋतु शादी के 10 दिन बाद ही जेवर व रुपए लेकर भागी है। एएसआइ अमित दीक्षित को इस गिरोह के बारे में जानकारी मिलने पर आरोपितों को पकड़ा गया। आरोपित अनिल जैन और विशाल सोनी का अंजनी नगर में जैन विवाह संस्थान के नाम से मैरिज ब्यूरो है।
ऋतु का नाम पूजा बताकर कर दी शादी

2018 में ऋतु की गुजरात में पूजा बताकर शादी कर दी गई। इनके बीच 1.80 लाख रुपए में सौदा हुआ था। दोनों को 80 हजार रुपए मिले, जिसमें से 20 हजार रुपए विनायक व 20 हजार रुपए संगीता को दिए। पूछताछ में इन्होंने बताया कि अनिल व विशाल जैन मैरिज ब्यूरो की आड़ में शादी के लिए लड़कियों का सौदा करते हैं। इन्होंने ही अहमदाबाद में विनायक के जरिए रितू की शादी कराई थी। शादी के तीन दिन बाद ऋतु वहां से भाग निकली। बताया जा रहा है ऋतु के पहले पति से तीन बच्चे है। वह उसे छोडक़र निलेश के साथ पत्नी बनकर रहने लगी।
खुद को कुंवारी बताकर फंसाती ‘शिकार’ और बन जाती कुछ दिनों की ‘दुल्हन’, सामने आया ऐसा घिनौना सच
इन्हें भी बनाया शिकार

ऋतु के वासना से भागने के बाद दलालों ने उसकी शादी ब्यावरा के डॉक्टर परिवार में करवा दी। इसके एवज में उन्होंने पांच लाख रुपए लिए। शादी के दस दिन बाद ही ऋतु वहां से डेढ़ लाख रुपए समेटकर चंपत हो गई। इसके तुरंत बाद देवास के एक परिवार में उसकी शादी तीन लाख रुपए लेकर करवा दी गई, जहां से तीन दिन बाद 70 हजार लेकर वह भाग निकली।
must read : विवादित बयान : शिवराज की जगह खुद सीएम बनने के लिए साड़ी पहनकर सोते थे कैलाश

लड़कियों के आने लगे फोन- मेरी शादी करवा दो

पुलिस ने दलाल अनिल जैन व विशाल सोनी के मोबाइल की जांच की तो कई और लड़कियों के फोटो भी उन्हें मिले। इनमें एक रोशनी नामक लडक़ी भी शामिल है। अनिल व विशाल ने प्रतापगढ़ निवासी भावेश की शादी रोशनी से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर करवाई। यहां से शादी के बाद रोशनी जेवर-रुपए लेकर भाग निकली। पुलिस जब अनिल और विशाल से पूछताछ कर रही थी तो एक लडक़ी का फोन आया। उसने कहा कि मेरी जल्दी शादी करवा दो, मुझे पैसे की जरूरत है। विशाल ने कहा ऐसी कई लड़कियां हैं जो कुछ दिन के लिए दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो