scriptStory of 36 deaths, in the words of the injured, Indore accident | 36 मौतों की कहानी खुद घायलों की जुबानी, 20 साल से बंद बावड़ी पर बैठ हवन कर रहे थे 100 लोग, देखें वीडियो | Patrika News

36 मौतों की कहानी खुद घायलों की जुबानी, 20 साल से बंद बावड़ी पर बैठ हवन कर रहे थे 100 लोग, देखें वीडियो

locationइंदौरPublished: Mar 31, 2023 04:12:44 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

जिस बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन हो रहा था, वह बावड़ी पिछले 20 सालों से बंद थी, हवन की पूर्णाहुति के दौरान सभी एक साथ आहुतियां देने के लिए खड़े हुए थे कि अचानक बावड़ी की छत धसक गई.

36 मौतों की कहानी खुद घायलों की जुबानी, 20 साल से बंद बावड़ी पर बैठ हवन कर रहे थे 100 लोग
36 मौतों की कहानी खुद घायलों की जुबानी, 20 साल से बंद बावड़ी पर बैठ हवन कर रहे थे 100 लोग

इंदौर. जिस बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन हो रहा था, वह बावड़ी पिछले 20 सालों से बंद थी, हवन की पूर्णाहुति के दौरान सभी एक साथ आहुतियां देने के लिए खड़े हुए थे कि अचानक बावड़ी की छत धसक गई, उस समय करीब 100 से अधिक लोग थे, जिसमें से कुछ बावड़ी बाहर गिरे तो कुछ अंदर, जिन्हें तैरना आता था और ऊपर की तरफ थे, वे जैसे तैसे बच गए, लेकिन जिन्हें तैरना नहीं आता था, वे डूब कर मर गए, हमारी आंखों के सामने ही कई लोगों की मौत हो गई थी, मरने के बाद पानी में उनके शव तैरने लगे थे, हमें भी समझ नहीं आ रहा था कि हम भी बचेंगे या नहीं, लेकिन भगवान ने हमें बचा लिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.