पसीने के साथ निकलता है खून
छात्रा के पिता ने बेटी की अजीब बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि तीन साल पहले हाथों की हथेलियों पर खुजली होने के साथ बेटी में इस बीमारी की शुरुआत हुई। पहले हाथों में खुजली होती थी और फिर पसीने के साथ खून आना शुरु हो गया। इंदौर के कई अस्पतालों में पिता बेटी को इलाज के लिए लेकर गया लेकिन कहीं पर भी बेटी को आराम नहीं मिला। वक्त के साथ बीमारी बढ़ती गई और फिर पसीने के साथ खून आने के कारण शरीर में कई जगह घाव होने लगे।
सरकारी शिक्षक ने टीचर्स के ग्रुप में डाला भड़काऊ मैसेज, मचा बवाल
होम्योपैथी में मिला इलाज
छात्रा का पिता के मुताबिक वो बेटी के इलाज के लिए काफी परेशान हुए इसी दौरान किसी ने होम्योपैथी से इलाज कराने की सलाह दी । वो इंदौर के होम्योपैथिक डॉक्टर एके द्विवेदी के पास बेटी को लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि ये बीमारी लाखों में से किसी एक शख्स को होती है और उसे हेमैटोहाइड्रोसिस कहा जाता है। फरवरी 2021 का इलाज डॉक्टर द्विवेदी ने शुरु किया और बीमारी है, जो लाखों में एक को होती है। इसके बाद जुलाई में पसीने के साथ खून आना बंद हो गया। फिर नवंबर 2021 के बाद शरीर या चेहरे पर भी घाव नहीं हुए। छात्रा अब पूरी तरह से स्वस्थ है। छात्रा के पिता ने बताया कि बेटी की अजीब बीमारी के कारण स्कूल के प्रिंसिपल ने भी उसे स्कूल आने से मना कर दिया था शायद उन्हें डर था कि ये बीमारी दूसरों में फैल सकती है।