सोने-चांदी के भावों में जोरदार गिरावट
इंदौर में सोना नकदी में 51900 व चांदी 61500 रुपए के स्तर पर
इंदौर
Updated: June 14, 2022 06:24:49 pm
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भाव लुढक़ गए। विशेषज्ञों का कहना है कि नवीनतम रिपोर्ट का फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले पर बुधवार को ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1833.20 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1819.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 21.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.27 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 51900 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 61500 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 61600 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतें घटी
ऊपरी स्तरों से बिकवाली और वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर से एमसीएक्स पर सोना अगस्त वायदा 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है, जबकि एमसीएक्स चांदी जुलाई वायदा 0.54 प्रतिशत गिरकर 59,983 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। सोमवार को सोने में 2 फीसदी और चांदी में 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।
वैश्विक बाजारों में सोना चार सप्ताह के निचले स्तर 1,825.97 डॉलर प्रति औंस के करीब था। विश्लेषकों का कहना है कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और अन्य परिसंपत्तियों में नुकसान को कवर करने के लिए सर्राफा के परिसमापन ने सोने पर दबाव डाला है। हाजिर चांदी की तेजी 21.16 डॉलर प्रति औंस हो गई। साथ ही, डॉलर इंडेक्स सोमवार को दो दशक के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्थिर था, और अधिकांश निवेशकों को ग्रीनबैक-कीमत वाले सोने से दूर कर रहा था। उच्च अल्पकालिक यू.एस. ब्याज दरें और बांड यील्ड की अवसर लागत में वृद्धि करते हैं, जिस पर कोई ब्याज नहीं मिलता है।

सोने-चांदी के भावों में जोरदार गिरावट
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
