bell-icon-header
इंदौर

EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, थ्री लेयर सुरक्षा में स्ट्रांग रूम

10 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों के परिणाम आएंगे।

इंदौरNov 04, 2020 / 04:11 pm

Pawan Tiwari

EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, थ्री लेयर सुरक्षा में स्ट्रांग रूम

इंदौर. मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर वोटिंग हो गई है। वोटिंग के बाद अब उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम पर कैद हो गई है। इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा उपचुनाव की सभी ईवीएम को रात लगभग 2 बजे नेहरू स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूम में रखकर इसे सील कर दिया गया है।
अब नेहरू स्टेडियम में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर में की जा रही है। स्ट्रांग रूम के मेन गेट को सीपीएफ की सुरक्षा में रखा गया है। जबकि इस पूरी बिल्डिंग की सुरक्षा स्टेट गवर्नमेंट के पुलिस फोर्स द्वारा की जा रही है। तीसरी लेयर के रूप में पूरे स्टेडियम को आर्म्ड पुलिस फोर्स के हवाले किया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों के अधिकृत प्रतिनिधि चाहें तो स्ट्रांग रूम के गेट तक जा सकते हैं।
बता दें कि सांवेर विधानसभा सीट से भाजपा े तरफ से तुलसी सिलावट और कांग्रेस की तरफ से प्रेमचंद मैदान में हैं।

Hindi News / Indore / EVM में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, थ्री लेयर सुरक्षा में स्ट्रांग रूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.