शहर के 85 वार्डों में किसे टिकट देना और किसे नहीं, इसको लेकर कांग्रेस में कई दिनों से मंथन चल रहा है। विधानसभावार सिंगल नाम तय करने के साथ विवादित वार्ड में दो से तीन नेताओं की पैनल बनाई। जिन वार्डों में सिंगल नाम तय किए गए, उनकी घोषणा 15 जून को महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के समर्थन में सभा लेने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के इंदौर आने के बाद अगले दिन 16 जून को घोषणा करने की तैयारी थी। इसको लेकर चयन समिति की बैठक कल रखी गई। इसमें नेताओं की पसंद और नापसंद की वजह से प्रत्याशियों की सूची घोषित होते-होते रह गई, क्योंकि शहर और ग्रामीण की आठों विधानसभाओं में आने वाले 85 में से 20 वार्ड में नामों को लेकर विवाद है। इसको निपटाने को लेकर प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ और समिति अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कई बार प्रयास किए, लेकिन बड़े नेता नहीं माने और अपने-अपने लोगों को टिकट दिलाने पर अड़े रहे। दिन से से लेकर रात हो गई, लेकिन न विवाद निपटा और न ही सूची घोषित हो पाई।
स्वीकृति के लिए भोपाल पहुंची सूची इधर, चयन समिति में शामिल कांग्रेसियों की मानें तो 50 वार्ड के सिंगल नाम तय कर भोपाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिए हैं। पार्टी प्रत्याशी घोषित करने और बी-फॉर्म के लिए सूची भेजी गई है, जो कि आज दोपहर तक स्वीकृत होकर आने के बाद शाम तक जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा जिन वार्डो में विवाद है, उसे निपटाने का प्रयास किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की कल आखरी तारीख है।
हर विधानसभा में बवाल हर वार्ड में कांग्रेस के 8 से 10 दावेदार हैं। इनमें से कई बड़े नेताओं की पसंद हैं, जिन्हें टिकट दिलाने के लिए माथापच्ची चल रही है। साथ ही हर विधानसभा में टिकट को लेकर विवाद है। एक नंबर के वार्ड 2, 8 और 11 में टिकट को लेकर ज्यादा माथापच्ची है। दो नंबर विधानसभा के वार्ड 24 और 21, तीन नंबर के वार्ड 55, 62 व 64 में नामों को लेकर विवाद है। चार नंबर विधानसभा के 4 वार्ड, पांच नंबर के वार्ड 38, 45, 46, 51 और 54 में नामों को लेकर घमासान मचा हुआ है। राऊ विधानसभा के वार्ड 76 और एक नंबर विधानसभा से लगी देपालपुर के वार्ड 16 और 17 में विवाद है। सिर्फ सांवेर के दो वार्ड 35 और 36 क्लीयर हैं। इनमें चयन समिति में शामिल नेता अपनी-अपनी पंसद से टिकट दिलाना चाहते हैं।