scriptइंदौर, भोपाल, ग्वालियर आसानी से जीते | Sub Junior Softball Tournament | Patrika News

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर आसानी से जीते

locationइंदौरPublished: Nov 14, 2019 11:52:26 am

Submitted by:

Anil Phanse

सबजूनियर राज्य साफ्टबॉल स्पर्धा

14112019-nti-p1-11.jpg
इन्दौर। जिला सॉफ्टबॉल संघ द्वारा आयोजित सबजूनियर राज्य साफ्टबॉल स्पर्धा के बालिका लीग मुकाबलों में इंदौर ने होशंगाबाद को 5-0 से, भोपाल ने शाजापुर को 10-0 से, ग्वालियर ने शाजापुर को 11-1 से, देवास ने इंदौर को 11-1 से, इंदौर ने टीकमगढ़ को 8-7 से, देवास ने टीकमगढ़ को 7-0 से मात दी। वहीं बालक वर्ग में इंदौर ने मुलताई को 10-0 से, सीहोर ने देवास को 12-0 से, मंदसौर ने मुलाई को 2-1 से, होशंगाबाद ने शिवपुरी को 5-0 से, ग्वालियर ने बैतुल को 10-1 से, देवास ने खंडवा को 9-5, उज्जैन ने रतलाम को 10-0 से हराया। स्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण भटनागर (जनरल डायरेक्टर, इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी), विशेष अतिथी राजकुमार सहगल (चेयरमैन मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल संघ), समीर गुप्त (सचिव मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल संघ), डॉ. प्रवीण अनावकर ( सीईओ भारतीय सॉफ्टबॉल संघ) के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर राकेश मिश्रा, सविता पारखे, सुबोध चौरसिया, प्रवीण दवे, राहुल सिंह ठाकुर, सीमा कश्यप, प्रज्वल कसेरा, नयन दवे, रवि सिंह चौहान, विक्रम ठाकुर एवं मध्यप्रदेश साफ्टबॉल संघ के सभी जिलों के सचिव महोदय उपस्थित थे। राज्य स्पर्धा में 19 जिलों के बालक एवं बालिका की 31 टीमें भाग ले रही है। संचालन विक्रांत आखरे ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो