scriptअंश, महर्ष और सूर्यांश मुख्य दौर में | sub junior tennis tournament | Patrika News

अंश, महर्ष और सूर्यांश मुख्य दौर में

locationइंदौरPublished: Apr 23, 2018 11:55:01 am

Submitted by:

Anil Phanse

ऑल इंडिया टेलेंट सीरिज सब जूनियर टेनिस स्पर्धा

Tennis tournament
इंदौर। मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही सब जूनियर टेनिस स्पर्धा में खेले गए क्वालिफाइंग दौर में इंदौर के अंश कुमार, महर्ष पाटीदार और सूर्यांश पांड्या ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर मुख्य दौर में जगह बना ली है। मुख्य दौर के मुकाबले आज से आरंभ होंगे। अंश कुमार ने भव्य खंडेलवाल को 8-4 से, महर्ष पाटीदार ने कुश भसीन को 8-2 से, सूर्यांश पांड्या ने शिखर वाधवानी को 8-7 से हराकर मुख्य दौर में जगह बनाई। इनके अलावा जयांश जैन, आदित्य नायर, अश्नव पगनकर और आर्यन सक्सेना भी मुख्य दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे।
प्रवीण दवे को भारतीय सॉफ्टबॉल टीम की कमान
इंदौर। जकार्ता (इंडोनेशिया) में 23 से 28 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 10वीं सीनियर एशियाई पुरुष सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय सॉफ्टबॉल टीम का कप्तान इंदौर के प्रवीण दवे को बनाया गया। प्रवीण के अलावा इंदौर के सुबोध चौरसिया व राहुल सिंह भी भारतीय टीम में शामिल है। इस स्पर्धा में इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, भारत, पाकिस्तान, चीनी ताइपे, जापान, चीन, फिलिफिन्स, इराक आदि देश भाग ले रहे है। भारतीय टीम इस प्रकार है : प्रवीण दवे (कप्तान), सुबोध कटारिया, राहुल ठाकुर, कुंवरजीत सिंह सहगल, वी. मोहम राव, सियाराम पटेल, सुनील राज, दीपक कुंवर, अशोक कुमार, हितेशु महाजन, आयुश राज, अनुकुल भगत, हेमंत मोहिते, रंजीत शर्मा, शाहबाज अली, विमलेश पंवार, भरत भारद्वाज, कोच देवेश चंदेल, किशोर चौधरी व मैनेजर एलआर मौर्या।
युवा ब्रिगेड तैयार करेगी स्पेशल इलेवन
इंदौर।युवा मोर्चा को मजबूत करने के लिए पार्टी ने स्पेशल इलेवन तैयार करने को कहा है। वार्ड स्तर पर एक टीम बनाई जाएगी, जिसमें एक मुखिया सहित ग्यारह सदस्य होंगे। यही संरचना ग्रामीण क्षेत्र में भी पंचायत स्तर पर रहेगी। ये टीम सरकार के कामों को लेकर जन-जन तक जाएगी। एक सोशल मीडिया प्रभारी बनाया जाएगा। खेल, संस्कृति, रचनात्कम गतिविधि की कमान भी कार्यकर्ताओं की दी जाएगी। टीम में महिला व अजा वर्ग का भी प्रतिनिधि लेना होगा। शहर के सभी 85 वार्डों में गठन को लेकर नगर मोर्चा अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार व ग्रामीण अध्यक्ष श्रवण चावड़ा को निर्देश जारी कर दिए हैं। संभागीय संगठन प्रभारी व विधायक रामेश्वर शर्मा की अगुवाई में कल अमर दास हाल में संभागीय बैठक हुई। शर्मा ने कहा कि सभी को एक-एक बूथ की जवाबदारी लेना है। जो नियुक्तियां बाकी हैं, उन्हें जल्द किया जाए। सभी पंचायतों में 14 मई को कार्यक्रम आयोजित कर एक-एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो