इंदौरPublished: Jan 10, 2023 02:07:04 pm
deepak deewan
पीएम मोदी के आने में महज 2 मिनट थे लेकिन जीवन संकट में देख सूबेदार लक्ष्मी धारवे ने निभाई ड्यूटी
इंदौर. कर्तव्य पालन के लिए मानवीयता निभाने की यह मिसाल हमेशा याद रखी जाएगी. एक ओर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी तो दूसरी ओर एक व्यक्ति की जान दांव पर लगी हुई थी. कोई और होता तो शायद पीएम का काफिला निकाल देने का ही निर्णय लेता लेकिन सूबेदार लक्ष्मी धारवे ने गजब का फैसला लिया. उन्होंने न केवल देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया बल्कि मानवता भी दिखाई.