सुभाष मार्ग: विरोध कर रहे रहवासी, भगवान की शरण में किया सुंदरकांड का पाठ
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख मांगा न्याय
नगर निगम ने भी नोटिस की तैयारी शुरू की
इंदौर
Published: December 28, 2021 10:13:04 pm
इंदौर. सुभाष मार्ग चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम एक ओर जहां बाधक मकानों को नोटिस देने की तैयारी कर रहा हैं, वहीं दूसरी ओर रहवासी नगर निगम की हठधर्मिता के खिलाफ मंगलवार को भगवान की शरण में पहुंच गए। रहवासियों ने जिंसी चौराहे पर विरोध करते हुए मंदिर में बैठकर सुंदर कांड का पाठ कर विरोध जताया।
नगर निगम ने सुभाष मार्ग को १०४ फीट चौड़ा करने में बाधक बन रहे मकानों को तोडऩे की तैयारी शुरू कर दी है। इस सड़क का जीपीएस से बना नक्शा तैयार होने के साथ ही नगर निगम अब इस सड़क में बाधक बन रहे 243 मकान और दुकानों को लेकर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। निगम के एक नंबर और तीन नंबर जोन के अधिकारी नोटिस बनाने के काम में लगे रहे। वहीं दूसरी ओर सड़क की जद में आने वाले रहवासियों ने मंगलवार को जिंसी चौराहा स्थित मंदिर में विरोध स्वरूप 24 घंटे का सुंदरकांड पाठ शुरू कर दिया। रहवासियों का कहना है कि हम लगातार अफसरों को मास्टर प्लान के अनुरूप 80 फीट की सड़क बनाने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी हमारी बात को नहीं सुन रहे हैं, इसके चलते हमने सुंदरकांड का पाठ शुरू किया है। वहीं इसके साथ ही रहवासियों ने मंगलवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शहरी विकास कार्यालय को भी चिट्ठी लिखकर न्याय देने की मांग की। रहवासियों ने इसमें शहर के मास्टर प्लान के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण करने के लिए सहमती दी है। लेकिन उससे ज्यादा सड़क चौड़ा करने का विरोध जताया है।

सुभाष मार्ग चौडीकरण के खिलाफ रहवासियों ने सुंदरकांड पाठ करते हुए
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
