सुभाष मार्ग : झांझ-मंजीरे, थाली बजाते हुए रैली निकाल रहवासियों ने किया विरोध
विरोध कर रहे रहवासी रामबाग पेट्रोल पंप के सामने इकट्ठा हुए। यहां से रहवासियों ने जिंसी चौराहे तक रैली निकाली।
इंदौर
Published: December 29, 2021 10:05:17 pm
इंदौर. सुभाष मार्ग को 104 फीट चौड़ा करने के खिलाफ रहवासियों का विरोध लगातार जारी है। बुधवार को भी रहवासियों ने शाम को झांझ-मंजिरे, थाली बजाते हुए रैली निकालकर के अपना विरोध जताया।
सुभाष मार्ग के जिंसी से लेकर रामबाग पुल तक के हिस्से को स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा 104 फीट चौड़ा बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं इसके साथ ही इसको लेकर विरोध भी तेज हो गया है। रहवासियों ने विरोध में मंगलवार शाम से 24 घंटे का सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया था, जो कि बुधवार को समाप्त हुआ। वहीं इसके बाद बुधवार शाम 7 बजे इस सड़क को 104 फीट चौड़ा करने का विरोध कर रहे रहवासी रामबाग पेट्रोल पंप के सामने इकट्ठा हुए। यहां से रहवासियों ने जिंसी चौराहे तक रैली निकाली। इस रैली में शामिल हुए रहवासी हाथों में झांझ-मंजीरे, थाली बजाते हुए नगर निगम और स्मार्ट सिटी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। इस दौरान रहवासियों ने हाथों में बैनर ले रखे थे। जिसमें सड़क की चौड़ाई ८० फीट से ज्यादा नहीं करने के साथ ही निगम को अपनी जिद छोडऩे की अपील की गई थी। इस दौरान कई महिलाएं भी रैली में शामिल हुई। लगभग एक घंटे से भी ज्यादा समय तक रहवासियों का ये विरोध चलता रहा। वहीं स्मार्ट सिटी के अफसरों ने साफ कर दिया है कि सड़क की चौड़ाई स्मार्ट सिटी के लिए तय एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) प्लान में जो तय की गई है, उसी हिसाब से सड़क बनाई जाएगी। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

रहवासियों ने रामबाग पेट्रोल पंप के सामने से जिंसी चौराहे तक रैली निकाली।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
